नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विशेष अभियान 3.0 के पहले सप्ताह के दौरान नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, सार्वजनिक उपक्रमों/संस्थानों में की गई प्रगति/गतिविधियाँ

Posted On: 10 OCT 2023 5:28PM by PIB Delhi

ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) और भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई)] और तीन स्वायत्त संस्थान [राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई), राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान (एनआईडब्ल्यूई) और सरदार स्वर्ण सिंह राष्ट्रीय जैव संस्थान एनर्जी (एसएसएस-एनआईबीई)] ने स्वच्छता के संबंध में 2 से 7 अक्टूबर, 2023 तक विशेष अभियान 3.0 के पहले सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां कीं और विशेष अभियान 3.0 के प्रारंभिक चरण यानी 15 से 30 सितंबर, 2023 के दौरान पहचाने गए लंबित मामलों का निपटारा किया। समय-समय पर समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी बैठकें की गईं।

कार्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, पुराने रिकॉर्ड, स्टेशनरी आदि को हटाने और माननीय सांसदों, संसदीय आश्वासनों, राज्य सरकार के संदर्भों के निपटान पर विशेष जोर दिया गया। संदर्भ, सार्वजनिक शिकायतें, पीएमओ संदर्भ, रिकॉर्ड प्रबंधन, स्वच्छता और कार्यालय स्क्रैप निपटान, नियमों/प्रक्रियाओं को आसान बनाने और जगह को खाली किया गया।

2 से 7 अक्टूबर, 2023 तक विशेष अभियान 3.0 के प्रथम सप्ताह के दौरान अभियान की उपलब्धियाँ:-

  • सांसदों के 7 संदर्भ, 39 लोक शिकायतें और 2 पीएमओ संदर्भ का निपटारा किया गया।
  • 3 स्वच्छता अभियान चलाए गए।
  • 380 फाइलों की समीक्षा की गई और 32 फाइलों को हटाया गया।
  • 12 लोक शिकायत अपीलों का निस्तारण किया गया।
  • स्क्रैप निपटान और फाइलों की छंटाई के कारण लगभग 50 वर्ग फुट जगह खाली हो गई।

*********

एमजी/एमएस/एआर/आईएम/ओपी


(Release ID: 1966378) Visitor Counter : 179


Read this release in: English , Urdu