श्रम और रोजगार मंत्रालय
इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट के हरियाणा खंड के पहले वार्षिक पैथोलॉजी सम्मेलन का आयोजन किया गया
प्रविष्टि तिथि:
07 OCT 2023 8:22PM by PIB Delhi
इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट (आईएपीएम) के नवगठित हरियाणा खंड का पहला वार्षिक पैथोलॉजी सम्मेलन आज हरियाणा में फरीदाबाद के कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस सम्मेलन में पैथोलॉजी के क्षेत्र के प्रतिष्ठित वक्ताओं के साथ-साथ फरीदाबाद के कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के डीन, चिकित्सा अधीक्षक तथा चिकित्सकों की उपस्थिति भी दर्ज की गई।

सम्मेलन के दौरान डॉ. राजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम लगभग 13.5 करोड़ सेवा प्राप्तकर्ताओं के साथ विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक को सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा की गई हालिया प्रौद्योगिकी आधारित पहल के बारे में चर्चा की। डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि रोगियों के अपॉइंटमेंट के लिए संशोधित एएए+ ऐप, टेलीमेडिसिन की सुविधा हेतु ई-संजीवनी 2.0 ऐप, लाभार्थियों के घरों पर दवा वितरण व नमूना संग्रह, आसानी से चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से ईएसआईसी द्वारा कुछ हालिया प्रौद्योगिकी आधारित पहल की गई हैं। उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सभी नकद लाभ ऑनलाइन उपलब्ध होने की भी जानकारी दी। डॉ. राजेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि अब योजना के तहत उपलब्ध नकद लाभों का दावा कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालयों में जाने की आवश्यकता के बिना घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है।
इस सम्मेलन के दौरान साइटोपैथोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल, लिक्विड बायोप्सी, फेफड़े के कैंसर के अपडेट, कोलोनोस्कोपी बायोप्सी, सॉफ्ट टिश्यू सार्कोमा और रीनल बायोप्सी में आईएफ कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई तथा विचार-विमर्श किया गया। प्रतिष्ठित वक्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों को अपने विचारों व चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में विशेष रूप से पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी में हुई हाल-फिलहाल की प्रगति से अवगत कराया।
*****
एमजी/एमएस/एएम/एनके/एजे
(रिलीज़ आईडी: 1965647)
आगंतुक पटल : 236