वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीबीआईसी के तहत दिल्ली सीमा शुल्क विभाग में विशेष अभियान 3.0 में जोरों पर


एयर कार्गो (आयात) आयुक्तालय ने आयात शेड में पड़े 20 टन पुराने कागज/दस्तावेजों का निपटान किया

Posted On: 05 OCT 2023 7:43PM by PIB Delhi

दिल्ली सीमा शुल्क सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता बढ़ाने और कार्यस्थल के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के विशेष अभियान 3.0 के लिए प्रतिबद्ध है। अभियान के तहत एयर कार्गो (आयात) आयुक्तालय, दिल्ली सीमा शुल्क क्षेत्र ने एयर कार्गो आयात शेड से, लगभग 20 टन पुराने कागजात/दस्तावेजों को हटा कर 1,200 वर्ग फुट से अधिक जगह खाली को खाली किया।

इसके अलावा, एयर कार्गो (आयात) आयुक्तालय, दिल्ली सीमा शुल्क क्षेत्र की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए, हटाए गए कागजात/दस्तावेजों का ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुसार संसाधित किया जाएगा। पुराने रिकॉर्ड के निपटान के बाद प्राप्त कार्यालय स्थान का उपयोग आयात शेड में तैनात एयर कार्गो आयात आयुक्तालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने और प्रभावी रिकॉर्ड रखने के लिए किया जाएगा।

इन पुराने कागजातों/दस्तावेजों के निपटान के लिए निविदा सामान्य वित्तीय नियम, 2017 का पालन करते हुए गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) के माध्यम से आवंटित की गई थी।

दिल्ली सीमा शुल्क के तहत सभी आयुक्तालय विशेष अभियान 2.0 के अनुसार पूरे उत्साह के साथ काम करना जारी रखेंगे, जिसके तहत डीएआरपीजी ने 'अरण्य' परियोजना की सराहना की।

*****

एमजी/एमएस/पीएस/डीवी


(Release ID: 1964925) Visitor Counter : 175
Read this release in: English , Urdu