विशेष सेवा एवं फीचर्स
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अखिल महिला मोटरसाइकिल अभियान-2023 का तिरुवनंतपुरम में स्वागत किया गया

प्रविष्टि तिथि: 05 OCT 2023 6:45PM by PIB Delhi

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अखिल महिला मोटरसाइकिल अभियान-2023- सीआरपीएफ की ओर से आयोजित महिला अधिकारियों की मोटरसाइकिल रैली का तिरुवनंतपुरम के पल्लीपुरम में सीआरपीएफ समूह केन्द्र में स्वागत किया गया। पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी संध्या, तिरुवनंतपुरम रेंज के उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ आर निशांतिनी, पल्लीपुरम समूह केन्द्र के उप महानिरीक्षक विनोद कार्तिक, समूह केन्द्र कमांडेंट राजेश यादव ने महिला मोटरसाइकिल सवारों का स्वागत किया। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सिंधु के नेतृत्व में 50 सदस्यीय टीम 25 बाइक पर कन्याकुमारी से पल्लीपुरम पहुंची । रैली का उद्देश्य देश के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने तीन घंटे में 97 किलोमीटर की दूरी तय की। समूह के आठ सदस्य केरल से हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ए. नारायण स्वामी ने सुबह रैली को कन्याकुमारी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी बी संध्या ने कहा कि नारी शक्ति को उजागर कर रही सीआरपीएफ महिला अधिकारियों की मोटरसाइकिल रैली युवाओं के लिए प्रेरणा है। मोटरसाइकिल रैली में शामिल होने वाले देशभर के अधिकारी मिनी इंडियाहैं। ओलंपियन श्रीमती ओमाना कुमारी सात अक्टूबर (शनिवार), 2023 को सुबह 06:30 बजे सीआरपीएफ समूह केन्द्र, पल्लीपुरम से मदुरै के लिए रवाना होने वाली रैली को हरी झंडी दिखाएंगी। सीआरपीएफ की महिला अधिकारियों की मोटरसाइकिल रैली इस तरह से आयोजित की जा रही है कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस के हिस्से के रूप में पांच अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देश के विभिन्न भागों में भ्रमण करेंगी।

******

एमजी/एमएस/एएम/एसवी/एजे


(रिलीज़ आईडी: 1964898) आगंतुक पटल : 223
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Malayalam