महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनराड के संगमा ने शिलांग में सीआरपीएफ महिला बाइक अभियान ‘यशस्विनी को हरी झंडी दिखाई


सीआरपीएफ नारी शक्ति का उत्सव मनाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से इस बाइक रैली का आयोजन कर रही है

Posted On: 05 OCT 2023 5:42PM by PIB Delhi

मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड के संगमा ने आज शिलांग से सीआरपीएफ महिला बाइकर्स के एक समूह यशस्विनी के देशव्यापी (क्रॉस-कंट्री) बाइक अभियान को हरी झंडी दिखाई। सीआरपीएफ, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से देश में नारी शक्ति का जश्न मनाने के लिए इस बाइक रैली का आयोजन कर रही है।

विभिन्न सशस्त्र बलों की महिला योद्धाओं द्वारा दिखाई गई अद्वितीय बहादुरी, दृढ़ संकल्प और साहस को सलाम करते हुए, श्री कॉनराड संगमा ने कहा कि महिला योद्धा किसी से पीछे नहीं हैं और यह विशेष घटना और अभियान नारी शक्ति का एक और उदाहरण है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर अपनी गहरी खुशी व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, “देश के विभिन्न हिस्सों से, सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स अपनी यात्रा शुरू करेंगी और अंततः एकता की प्रतिमा में जुटेंगी और इसलिए यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। और इस विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं एक बार फिर सीआरपीएफ को इस अद्भुत कार्यक्रम के लिए बधाई देना चाहता हूं जो उन्होंने आयोजित किया है।'”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका हमेशा से मानना ​​रहा है कि सच्चा विकास तभी हो सकता हैजब हम हर जीवन को छूने में सक्षम हों, जब हम हर व्यक्ति का विकास कर सकें और उन्हें आगे बढ़ा सकें, और जब हम लिंग और समुदायों के बीच समानता ला सकें।

देश को एक विकसित देश बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण और इस तरह की पहल नागरिकों के बीच समानता को लागू करने के लिए एक अनुकूल वातावरण स्थापित करने की ओर संकेत करते हुए, श्री संगमा ने कहा, “एक सच्चा विकसित राष्ट्र, जिसके बारे में माननीय प्रधानमंत्री बोलते रहे हैं और लक्ष्य रखा है कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनना चाहिए, ऐसा तभी हो सकता है जब हमारे महान राष्ट्र का हर समुदाय, हर नागरिक और हर हिस्सा और व्यक्ति आगे बढ़ें। और इसलिए आज हमने जो देखा है, वह यह सुनिश्चित करने के प्रयास का एक और उदाहरण है कि हमारी प्रणाली में समानता है।

श्री संगमा ने कहा कि रैली हमारी नारी शक्ति को एक श्रद्धांजलि है, जो हमारी संस्कृति की सदियों पुरानी परंपरा है और महिला शक्ति और दृढ़ता का शानदार प्रदर्शन है। उन्होंने कहा, “मेघालय और हमारे राज्य का सांस्कृतिक इतिहास, लोग और हमारी जनजातियाँ कई सदियों से इसका अभ्यास कर रही हैं। मेघालय एक मातृसत्तात्मक समाज है और देश के विभिन्न भागों से आए बाइकर्स और अधिकारियों की जानकारी के लिए यह जानकर खुशी होगी कि मेघालय की जनजातियाँ और समुदाय सदियों से नारी शक्ति और समानता के लिए काम कर रहे हैं।

श्री संगमा ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रयास किए गए हैं कि महिलाएं भी राज्य की समग्र आर्थिक गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने उल्लेख किया कि मेघालय उन कुछ राज्यों में से एक है जिसने महिलाओं के लिए ग्राम रोजगार परिषद के सचिव और अध्यक्षों के 50 प्रतिशत पद आरक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पिछले पांच वर्षों में स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी 30,000 से बढ़कर 4.5 लाख हो गई है। यह राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने और समग्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सरकार की चल रही प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए प्रधानमंत्री और सरकार को धन्यवाद और बधाई दी और कहा कि जीवन के क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी उनके सशक्तिकरण के लिए जरूरी है।

पहल के भाग के रूप में, सीआरपीएफ की सभी महिला बाइक अभियान की तीन टीमों को शिलांग, श्रीनगर और कन्याकुमारी से हरी झंडी दिखाई जा रही है और सभी टीमें 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता नगर, गुजरात में जुटेंगी। यह अभियान कुल 3291 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और इस यात्रा में, बाइकर्स सात राज्यों से होकर गुजरेंगे, इससे पहले कि वे एकता नगर में अपने समापन बिंदु पर पहुंचेंगे।

सीआरपीएफ और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के इस सहयोगात्मक प्रयास की पूरी यात्रा के दौरान, श्रीनगर, शिलांग और कन्याकुमारी की तीनों टीमें "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" (बीबीबीपी) के लक्षित समूहों जैसे स्कूली बच्चों और कॉलेज की लड़कियों, विभिन्न जिलों में महिला स्वयं सहायता समूह, एनसीसी के कैडेट, सीसीआई के बच्चे, एनवाईकेएस सदस्य, किशोर लड़कियां और लड़के, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि के साथ बातचीत करेंगी। इसका उद्देश्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय केबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओकार्यक्रम को और बढ़ावा देना है।

बल के संदेशदेश के हम हैं रक्षकको बढ़ावा देने के अलावा, महिला बाइकर्स नेबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओके सामाजिक संदेश को भी अपने अभियान में शामिल किया है। वे गर्व से अपनी वर्दी और बैनर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओप्रतीक चिन्ह प्रदर्शित करेंगी। इस प्रकार पूरे देश में इस मुद्दे का समर्थन किया गया।

फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ महिला जैज़ बैंड, स्टोनी हेवन ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसा कि सीआरपीएफ सही कहता है, स्टोनी हेवन केवल संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह महिलाओं की ताकत और दृढ़ता का उत्सव भी है।

श्री पॉल लिंग्दोह, मेघालय के समाज कल्याण मंत्री, श्री अनुराग अग्रवाल, आईजी, एनई सेक्टर, सीआरपीएफ, पुलिस, रक्षा और राज्य प्रशासन के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी हरी झंडी दिखाने के समारोह में शामिल हुए।

*****

 

एमजी/एमएस/एएम/केके/एजे


(Release ID: 1964895) Visitor Counter : 102


Read this release in: English , Urdu