सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

06 अक्टूबर 2023 विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

प्रविष्टि तिथि: 05 OCT 2023 6:14PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत आने वाला एक स्वायत्त निकाय, ऑटिज़्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और एकाधिक दिव्‍यांगता वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय ट्रस्ट  06 अक्टूबर 2023 को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (एनआईएसडी), सभागार, द्वारका, नई दिल्ली में एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित लोगों की चुनौतियों, आवश्यकताओं और सुविधाओं पर पैनल चर्चा, अनुभव साझा और बातचीत की जाएगी। सेरेब्रल पाल्सी वाले लोगों के लिए विभिन्न सहायक उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को दिखाने और प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।  

कार्यशाला का आयोजन, श्री राजेश अग्रवाल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव और राष्ट्रीय ट्रस्ट के अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया जाएगा। श्री मोहित अरोड़ा, सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित व्यक्ति और पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधक सेरेब्रल पाल्सी वाले व्यक्तियों को शामिल करने की दिशा में अपना वक्तव्य रखेंगे। सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित व्यक्तियों के कई वर्ग के साथ पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी जैसे- छात्र, उद्यमी, कामकाजी मां और कर्मचारी।

कार्यशाला में भौतिक और आभासी दोनों रूप से 500 से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें गैर-सरकारी संगठन, पेशेवर, माता-पिता और सेरेब्रल पाल्सी वाले व्यक्ति शामिल होंगे और इसे इंडियन एकेडमी ऑफ सेरेब्रल पाल्सी, नोएडा और सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मुंबई के अध्यक्ष और प्रतिनिधि संबोधित करेंगे।

***

एमजी/एमएस/एआर/एके/एसएस  


(रिलीज़ आईडी: 1964809) आगंतुक पटल : 250
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu