संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

ट्राई ने "5जी इकोसिस्टम के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन" पर एक परामर्श पत्र जारी किया

Posted On: 29 SEP 2023 6:20PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज "5जी इकोसिस्टम के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन" पर एक परामर्श पत्र जारी किया। इस परामर्श पत्र का उद्देश्य नीतिगत चुनौतियों की पहचान करना और 5जी पारिस्थितिकी तंत्र-सक्षम अर्थव्यवस्था के समग्र और सतत विकास के लिए नई प्रौद्योगिकियों को तेजी से अपनाने और प्रभावी उपयोग के लिए सही नीति ढांचे का सुझाव देना है।

भारत तेजी से डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है जो इसकी अर्थव्यवस्था और समाज को नया आकार दे रहा है। तेज़ और विश्वसनीय मोबाइल संचार तकनीक सरकार को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद कर रही है। यह हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और कई अन्य नवीन जी2बी और जी2सी अनुप्रयोगों जैसी सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को सशक्त बना रहा है। 5जी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), वर्चुअल रियलिटी और मेटावर्स जैसी प्रौद्योगिकियों के आगमन के साथ, भारत विकास और नवाचार के नए अवसर खोलने के लिए तैयार है।

इस पृष्ठभूमि के साथ, प्राधिकरण ने नीतिगत चुनौतियों की पहचान करने और 5जी पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा संचालित अर्थव्यवस्था के समग्र और सतत विकास के लिए नई प्रौद्योगिकियों को तेजी से अपनाने और प्रभावी उपयोग के लिए सही नीति ढांचे का सुझाव देने के लिए यह परामर्श पत्र जारी किया है।

हितधारकों से प्रतिक्रिया लेने के लिए ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर एक परामर्श पत्र रखा गया है। परामर्श के लिए मुद्दों पर हितधारकों से 30 अक्टूबर 2023 तक लिखित टिप्पणियाँ और 13 नवंबर 2023 तक प्रति टिप्पणियाँ, यदि कोई हों, आमंत्रित की जाती हैं।

टिप्पणियाँ और प्रति-टिप्पणियाँ अधिमानतः इलेक्ट्रॉनिक रूप में ईमेल द्वारा advadmn@trai.gov.in पर और एक प्रति vibhatomar@trai.gov.in पर भेजी जा सकती है। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, सुश्री वंदना सेठी, सलाहकार (प्रशासन एवं आईआर) से दूरभाष नंबर +91-11-23221509 पर संपर्क किया जा सकता है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/डीवी



(Release ID: 1964805) Visitor Counter : 82


Read this release in: English , Urdu