पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री हरदीप एस पुरी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 02 OCT 2023 2:27PM by PIB Delhi

आवासन और शहरी कार्य और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वह आज राजघाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ शामिल हुए।

गांधी जयंती के विशेष अवसर का जश्न मनाने के लिए, श्री पुरी और उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी एम पुरी ने खादी इंडिया से खादी कपड़े खरीदे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में, मंत्री ने कहा, "खादी, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा के रूप में शुरू हुई, आज भारत की #अमृतकाल की यात्रा तक यह नागरिकों की पसंद बनी हुई है।"

मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक अनुकरणीय दिग्गज, उनका सरल और संयमित जीवन पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।''

***

एमजी/एमएस/पीके/एसएस

 (Release ID: 1963187)


(रिलीज़ आईडी: 1963239) आगंतुक पटल : 300
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu