नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नागर विमानन मंत्रालय में सचिव श्री वुमलुनमंग वुअल्नम ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत विभाग की विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की

प्रविष्टि तिथि: 29 SEP 2023 9:21PM by PIB Delhi

स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस), 2023 अभियान के हिस्से के रूप में, नागर विमानन मंत्रालय के सचिव, श्री वुमलुनमंग वुअल्नम ने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत मंत्रालय, संबद्ध कार्यालयों और इसके संगठनों द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। अब तक, अभियान के तहत कुल 13 गतिविधियां / कार्यक्रम किए गए हैं, जिसमें लगभग 1208 लोगों ने भाग लिया है, जो एसएचएस अभियान के लिए 24,422 मानव घंटे का योगदान दे रहे हैं। दैनिक आधार पर एसएचएस पोर्टल https://swachhbharatmission.gov.in/ पर गतिविधियों को अपलोड किया जा रहा है।

 

एसएचएस अभियान की थीम 'कचरा मुक्त भारत' के हिस्से के रूप में, नागर विमानन मंत्रालय इस राष्ट्रीय प्रयास में पूर्ण समर्पण से भाग ले रहा है:

  1. उड़ानों के दौरान एसएचएस 2023 संदेशों की घोषणा,
  2. स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए देश भर के हवाई अड्डों पर बैनर, पोस्टर, स्टैंड और सेल्फी पॉइंट लगाना,
  3. हवाई अड्डों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान पर बने वीडियो चलाना,
  4. मंत्रालय के संगठनों और क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वच्छता शपथ आयोजित करना जिसमें 1065 लोगों ने भाग लिया,
  5. मंत्रालय में स्वच्छता दौड़ का आयोजन

मंत्रालय ने अपने संगठनों के माध्यम से मंत्रालय के अंतर्गत प्रत्येक संगठन के क्षेत्रीय/फील्ड कार्यालयों के माध्यम से स्वच्छता अभियानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक कार्य योजना तैयार की है ताकि अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने में योगदान दिया जा सके। 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' अभियान के तहत 1 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छता अभियान और श्रमदान के लिए 122 कार्यक्रम बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 4100 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में शामिल हैं:

  • हवाई अड्डों और आसपास के क्षेत्रों जैसे कार पार्किंग, हवाई यातायात सेवा परिसर, आस-पास की सड़कों, राजमार्गों, हरित क्षेत्रों, हवाई अड्डे की आवासीय कॉलोनियों आदि की सफाई;
  • पोरबंदर में चोपाटी बीच, विशाखापत्तनम में आरके बीच जैसे समुद्र तटों की सफाई;
  • गोवा में साओ जैसिंटो आइलैंड ब्रिज और चर्च परिसर जैसे पर्यटन स्थलों की सफाई।

******

एमजी/एमएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1962305) आगंतुक पटल : 361
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu