जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के अधिकारी 1 अक्टूबर, 2023 को आईटीओ के छठ घाट पर सामूहिक सफाई अभियान चलाएंगे

Posted On: 29 SEP 2023 6:46PM by PIB Delhi

स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस), 2023 अभियान के हिस्से के रूप में, जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के सचिव, श्री पंकज कुमार ने आज विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रातः 10:30 बजे समिति कक्ष, श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली में “स्वच्छता शपथ" दिलाई। विभाग के अधिकारियों ने देश को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया और स्वच्छता के लिए प्रति सप्ताह दो घंटे के स्वैच्छिक कार्य सहित विभिन्न गतिविधियां चलाई जायेंगी।

इसके अलावा, 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस की प्रस्तावना के रूप में 1 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए श्रमदान में लोगों को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए एक विशिष्ट 'कॉल फॉर एक्शन' पर, डीओडब्ल्यूआर, आरडी और जीआर, जल शक्ति मंत्रालय और उसके संगठन उस दिन सुबह 10 बजे एक घंटे के लिए 'एक तारीख एक घंटा एक साथ' के नारे के साथ विशेष सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। डीओडब्ल्यूआर, आरडी और जीआर के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) और इसके संबद्ध संगठनों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों, स्कूलों/कॉलेजों, आरडब्ल्यूए, युवा समूहों आदि के सहयोग से 1 अक्टूबर को नई दिल्ली के आईटीओ छठ घाट पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाएंगे।

इसके अलावा, 1 अक्टूबर के लिए विभाग के विभिन्न संगठनों द्वारा लगभग 60 कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

क्र.सं

संगठन

की जाने वाली गतिविधियाँ

   1

फरक्का बैराज परियोजना

स्थानीय एनजीओ और स्कूली बच्चों को शामिल करते हुए चिन्हित क्षेत्रों से पॉलिथीन और अन्य कचरा सामग्री और कूड़े का संग्रह और निपटान, झाड़ियों की सफाई, घास की सतह की सफाई आदि।

   2

बेतवा नदी बोर्ड

झाँसी फील्ड हॉस्टल सहित कार्यालय भवन एवं आसपास के बाहरी क्षेत्रों की सफाई।

   3

नेरीवाल्म

स्वच्छता शपथ के बाद जंगल की सफाई, सतह की सफाई, विघटित वस्तुओं को इकट्ठा करना, तेजपुर नगरपालिका बोर्ड से जुड़े प्लास्टिक कचरे का संग्रह और प्रबंधन करना शामिल है।

   4

जीएफसीसी

स्वच्छता और जागरूकता के लिए पूरे अमरनाथ पथ पर निकाली जाएगी शोभा यात्रा.

   5

केंद्रीय भूमि जल बोर्ड

फ़रीदाबाद नगर निगम, की मदद से कार्यालय परिसर के बाहर और केवी नंबर 3, एनएच IV, फ़रीदाबाद के पास सड़क के किनारे सफाई अभियान चलाया जाएगा।

   6

नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण

सड़कों, गलियों, उद्यान और भवन प्रभाग परिसर की सफाई, नर्मदा कॉलोनी योजना 78, विजय नगर, इंदौर

   7

पोलावरम परियोजना प्राधिकरण

सार्वजनिक भागीदारी को शामिल करते हुए पोलावरम परियोजना स्थल से पॉलिथीन, कचरा और अन्य कूड़े का संग्रह और निपटान।

   8

एनआरसीडी

परमानंद अस्पताल, दिल्ली के पास यमुना घाट पर सफाई गतिविधि

   9

सीडब्ल्यूपीआरएस

आम जनता को शामिल करते हुए 3 किमी लंबी सीडब्ल्यूपीआरएस नहर की सफाई

  10

एनपीसीसी

वशिष्ठ मंदिर, गुवाहाटी में प्लास्टिक कचरे की सफाई

  11

सीडब्ल्यूसी (केवल मुख्यालय)

नई लाइब्रेरी बिल्डिंग, सीडब्ल्यूसी आर के पुरम के आसपास के क्षेत्र का सफाई अभियान

  12

एनडब्ल्यूडीए

दुकानदारों के साथ पीवीआर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के आसपास की सफाई और स्थानीय भागीदारी के साथ पार्क और एनडब्ल्यूडीए कार्यालय की सफाई

  13

सीएसएमआरएस

जनभागीदारी से बेर सराय पार्क की सफाई (अस्थायी)

  14

एनआईएच

रूड़की में लक्ष्मी नारायण घाट की सफाई

  15

एनडब्ल्यूआईसी

सेवा भवन के बाहर चिन्हित क्षेत्रों से पॉलिथीन, कचरा सामग्री और कूड़े का संग्रह और निपटान, झाड़ियों की सफाई, घास की सतह की सफाई आदि।

  16

ब्रह्मपुत्र बोर्ड

सार्वजनिक भागीदारी से मुख्यालय कार्यालय, गुवाहाटी के पास सड़क किनारे की सफाई

  17

एनडीएसए

उमरोंग बांध, असम और कांगसबाती बांध, पश्चिम बंगाल के बांध के शीर्ष और निचले हिस्से की सफाई

  18

वापकोस

केरल में विशेष बच्चों के साथ विशेष स्वच्छता अभियान

  19

एनडब्ल्यूए

खड़कवासला बांध पर सफाई अभियान

  20

तुंगभद्रा बोर्ड

लॉन्च गेट, टीबी बांध के पास तुंगभद्रा जलाशय बैंक में विशेष सफाई गतिविधि

  21

जीआरएमबी

जीआरएमबी/जलासौधा, हैदराबाद में स्वच्छता अभियान

  22

यूवाईआरबी

सार्वजनिक स्थान पार्क, बाजार की सफाई

  23

एनएमसीजी

क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा विभिन्न घाटों पर व्यापक सफाई अभियान

 

****

एमजी/एमएस/एस/डीवी


(Release ID: 1962258)
Read this release in: English , Urdu