कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय 01 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान की भावना कायम रखा हुआ है

Posted On: 29 SEP 2023 6:56PM by PIB Delhi

देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता और स्वच्छता पहल - 'स्वच्छता ही सेवा' 2023 को बढ़ावा देने के लिए एक ठोस प्रयास के रूप मेंकौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने विशेष अभियान 3.0 के भाग के रूप में 'एक तारीख एक घंटा' अभियान के अंतर्गत एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया है। श्री अतुल कुमार तिवारी, सचिव, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) 01 अक्टूबर, 2023 को सफदरजंग रेलवे स्टेशन और राष्ट्रमंडल पार्क में श्रमदान सफाई अभियान का नेतृत्व करेंगे।

अब तक, पोर्टल में कुल 1,053 कार्यक्रम बनाए गए हैं, जिनमें मंत्रालय द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत एमएसडीई प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों (पीएमकेके), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी), आरडीएसई, एनआईईएसबीयूडी, आईआईई, आईटीआई, एनएसटीआई द्वारा आरडब्ल्यूए, रेलवे, खादी ग्राम उद्योग, एनबीसीसी और अन्य शहरी ग्रामीण स्थानीय निकाय जैसे संगठनों के साथ साझेदारी में 01 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होने वाले एक घंटा एक तारीख स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में श्रमदान किया जाएगा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के सचिव, श्री अतुल कुमार तिवारी 01 अक्टूबर, 2023 को श्रमदान सफाई अभियान का नेतृत्व करेंगे, जिसका आयोजन सफदरजंग रेलवे स्टेशन और सरोजिनी नगर, नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल पार्क में किया जाएगा।

15 सितंबर से, सरकार के विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा' गतिविधियों में कुल 142 गतिविधियों में योगदान दिया गया है, जिसमें 4,846 प्रतिभागियों ने कुल 11,96,962 मानव घंटों का योगदान किया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'कचरा मुक्त भारत' को एक बड़े स्तर का सार्वजनिक पहल बनाने के आह्वान के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य युवाओं में अपने आस-पास स्वच्छता कायम रखने के प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न करना है।

इस पहल के भाग के रूप में, रंगोली बनाने, पोस्टर बनाने, निबंध लेखन और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई, जहां छात्रों ने बड़े उमंग और उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया। इसके अलावा, एनएसटीआई के छात्रों ने 'स्वच्छ भारत अभियान' को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के साथ 8,000 वर्ग फुट क्षेत्र की सफाई की है और एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा, आईटीआई बरहामपुर, ओडिशा के प्रशिक्षुओं ने 23 फीट ऊंचे स्क्रैप हाथी का निर्माण करने में उपयोग की जाने वाली 30,000 प्लास्टिक की पानी की बोतलें एकत्रित की हैं।  

******

एमजी/एमएस/एके/डीवी


(Release ID: 1962240) Visitor Counter : 404


Read this release in: English , Urdu