आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय

पुडुचेरी के शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन

Posted On: 26 SEP 2023 5:07PM by PIB Delhi

देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान चरम पर होने के कारण इन दिनों स्वच्छता की भावना इस समय काफी व्‍यापक है। देश भर के नागरिक इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के लिए जारी जन आंदोलन से जुड़ रहे हैं और उसके प्रति आकर्षिक हो रहे हैं। 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले नागरिकों के नेतृत्व में स्वच्छता के लिए श्रमदान 'एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' के लिए लोग पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 1 अक्टूबर को बापू की जयंती की पूर्व संध्या पर उनको स्वच्छांजलि अर्पित करने के लिए सुबह 10 बजे से स्वच्छता के लिए एक घंटा समर्पित करने और श्रमदान करने की अपील की है। स्वच्छता पखवाड़े में 13 करोड़ से अधिक नागरिकों को भाग लेते देखना सुखद है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001856I.jpg

पुडुचेरी के विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान स्वच्छता अभियान से जुड़ रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा 2023- यूथ वर्सेज गार्बेज-सोर्स सेग्रीगेशन अवेयरनेस ओरिएंटेशन कार्यक्रम औलगारेट में सेंट पैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के हाउसकीपिंग कर्मचारियों ने सूचना, शिक्षा और संचार सत्र में भाग लिया। इस सत्र में उन्हें कचरे के स्रोत को अलग करने के साथ-साथ अपशिष्‍ट प्रबंधन के बारे में प्रभावी तकनीकों से अवगत कराया गया। साथ ही, 1,000 से अधिक छात्रों की उपस्थिति में उन्हें स्रोत पृथक्करण और समग्र स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया गया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा विद्यालय में नीले कूड़ेदान एवं खाद के डिब्बे वितरित किये गये। सेंट पैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल को 'जीरो वेस्ट कैंपस' घोषित किया गया।

सेंट पैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम के बाद, इसी तरह के कार्यक्रम मुथुरत्नम हाई स्कूल और बाद में उसी नगर पालिका के तत्वावधान में इंदिरा गांधी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदिरानगर में आयोजित किए गए। छात्रों ने जागरूकता कार्यक्रम में गहरी रुचि ली और स्वच्छता की सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों और दैनिक जीवन में उनके सर्वोत्तम उपयोग के बारे में जानने की उत्‍सुकता प्रकट की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0025DQO.jpg

स्वच्छता के संदेश को फैलाना और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि यह देश के हर कोने तक पहुंचे, ताकि स्वच्छता के लिए जन आंदोलन हेतु जागरूकता फैलाने और बड़े पैमाने पर सार्वजनिक भागीदारी और संघटन को प्रेरित किया जा सके। आम नागरिकों, विशेषकर छोटे बच्चों और स्कूल/कॉलेज के छात्रों के बीच जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि उनमें कम उम्र में स्वच्छता की आदत डाली जा सके।

***

एमजी/एमएस/आरके/एसके



(Release ID: 1960984) Visitor Counter : 169


Read this release in: English , Urdu