रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दक्षिण पूर्व एशिया में फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन की लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती

प्रविष्टि तिथि: 25 SEP 2023 6:24PM by PIB Delhi

फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1टीएस) के जहाज- आईएनएस तिर, आईएनएस सुजाता, सेल ट्रेनिंग शिप सुदर्शिनी और सीजीएस सारथी वर्तमान में दक्षिण पूर्व एशिया में लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पर हैं। यह तैनाती 105वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में जहाज पर होने वाले प्रशिक्षण का हिस्सा है। तैनाती के दौरान, जहाज थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और वियतनाम का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान मेजबान नौसेनाओं और समुद्री बलों के साथ विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियां, पारस्परिक पेशेवर संपर्क और संयुक्त समुद्री साझेदारी अभ्यास आयोजित करने की योजना है।

वर्तमान में मित्र देशों- बांग्लादेश, मालदीव, मॉरीशस और वियतनाम के प्रशिक्षु तैनाती के लिए 1टीएस भेजे गए हैं। इसके अलावा, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना के कर्मियों और एनसीसी कैडेटों को भी संयुक्तता और उनमें एक-दूसरे के साथ काम करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए तैनात किया गया है। इस यात्रा का उद्देश्य समुद्री सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करना और क्षेत्र में सद्भावना को बढ़ावा देना है।

***

एमजी/एमएस/एसएस/एसएस  


(रिलीज़ आईडी: 1960676) आगंतुक पटल : 330
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu