विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

खुली दुनिया में वैश्विक परिवर्तन के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए एक खुली विज्ञान नीति की आवश्यकता है: विज्ञान इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड सचिव

Posted On: 15 SEP 2023 4:34PM by PIB Delhi

विज्ञान इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) के सचिव और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अखिलेश गुप्ता ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति (एसटीआई) के माध्यम से एक गतिशील परिदृश्य तैयार किया है। विज्ञान नीति के कार्यान्वयन पर खुलेपन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रक्रिया सीएसआईआरएनआईएससीपीआर में एक बंद दुनिया से एक खुली दुनिया में वैश्विक बदलाव के साथ तालमेल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

डॉ. गुप्ता ने एसटीआई नीति के साथ-साथ भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुरालेख जैसे सभी प्रासंगिक और एसटीआई-पारिस्थितिकी तंत्र-जनित डेटा के केंद्रीय भंडार के रूप में एक राष्ट्रीय एसटीआई वेधशाला विकसित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। वह सीएसआईआरएनआईएससीपीआर के एक सप्ताह एक लैब कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

 

उन्होंने एसटीआई नीति के मसौदे को समावेशी बनाने के लिए वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के साथ-साथ अन्य हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला की व्यावहारिक भागीदारी पर चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान, नेशनल नॉलेज रिसोर्स कंसोर्टियम पर ध्यान केंद्रित करते हुए, डीएसटी और सीएसआईआरएनआईएससीपीआर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम के दौरान, एनकेआरसी के 21 वर्षों को कवर करने वाली एक रिपोर्ट और दो विशेष पत्रिकाओं-इंडियन जर्नल ऑफ बायोकैमिस्ट्री एंड बायोफिजिक्स और इंडियन जर्नल ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैटेरियल्स साइंसेज के पहले अंक लॉन्च किए गए।

डीएसटी और सीएसआई के साथ निदेशक सीएसआईआरएनआईएससीपीआरके प्रो. रंजना अग्रवाल और सीएसआईआरसीजीसीआरआईसी सीएसआईआरएनआईएससीपीआर के निदेशक डॉ. सुमन कुमारी मिश्रा। आरके के अधिकारियों ने वन वीक वन लैब प्रोग्राम (ओडब्ल्यूओएल) में भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकाशकों की प्रदर्शनी के साथ-साथ एक अकादमिक प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई।

ओडब्ल्यूओएल के पीछे का कार्य दर्शन वैज्ञानिक समुदाय के भीतर एकीकरण को बढ़ावा देना और बड़े समाज के साथ अंतर को पाटना है। ओडब्ल्यूओएल अनुसंधान प्रयोगशालाओं को समाज से जुड़ने और यह प्रदर्शित करने में सक्षम बनाता है कि उनका काम सार्वजनिक भलाई की गतिविधि है।

Description: A group of people holding papersDescription automatically generated

***

एमजी/एमएस/आरपी/डीवी



(Release ID: 1959676) Visitor Counter : 66


Read this release in: English , Urdu