कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय 
                
                
                
                
                
                    
                    
                        श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए एनएसडीसी और इंडसइंड बैंक के सहयोग से 'स्किल्स ऑन व्हील्स' पहल शुरू की
                    
                    
                        
यह पहल ग्रामीण युवाओं, विशेषकर महिलाओं को प्रमुख डिजिटल कौशल से लैस करेगी और उन्हें रोजगार और भविष्य के लिए तैयार करेगी: श्री धर्मेंद्र प्रधान
एक समर्पित बस पांच वर्षों की अवधि में 60,000 युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 'कौशल भारत मिशन' को बढ़ावा देगी
                    
                
                
                    Posted On:
                17 SEP 2023 9:46PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज एनएसडीसी और इंडसइंड बैंक के साथ एक समारोह में 'स्किल्स ऑन व्हील्स' अभियान को हरी झंडी दिखाई। इस साझेदारी के तहत, अपनी युवा आबादी को प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके ग्रामीण परिवारों की आजीविका में सुधार लाने के उद्देश्य से 60,000 युवाओं को पांच साल की अवधि में सशक्त बनाया जाएगा।
 
 
 
  
 
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री प्रधान ने कहा कि सभी उपकरणों से सुसज्जित और स्किल्स ऑन व्हील्स नामक एक समर्पित बस स्किल इंडिया मिशन को भारत के दूरदराज के इलाकों में ले जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण युवाओं, विशेषकर महिलाओं को प्रमुख डिजिटल कौशल से लैस करेगी और उन्हें रोजगार और भविष्य के लिए तैयार करेगी।
इस साझेदारी के तहत, सभी उपकरणों से सुसज्जित एक समर्पित बस 'स्किल्स ऑन व्हील्स' के माध्यम से 'स्किल इंडिया मिशन' पहल को बढ़ावा देगी और महत्वाकांक्षी और पिछड़े जिलों में यात्रा करेगी। इस पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर पर  नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैलाना है ताकि युवाओं को मजबूत कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से अपने जीवन की दिशा को गहराई से बदलने में सक्षम बनाया जा सके। इस मिशन के अनुरूप, इंडसइंड बैंक के साथ इस साझेदारी का उद्देश्य 'स्किल्स ऑन व्हील्स' परियोजना के माध्यम से देश के युवाओं को सशक्त बनाना है।
स्किल्स ऑन व्हील्स का उद्देश्य बड़ी संख्या में युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने में सक्षम बनाना है जो उनके सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाएगा और आवश्यक समन्वय, पर्यवेक्षण और कुशल समन्वय लाकर बेहतर आजीविका प्रदान करने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य उद्योग में आवश्यक कुशल लोगों और बेरोजगार युवाओं के बीच अंतर को खत्म करना और यह सुनिश्चित करना है कि किसी विशेष नौकरी के लिए उत्साह रखने वाला सही उम्मीदवार अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि, योग्यता और कौशल सेट के अनुसार सही पाठ्यक्रम चुनने में सक्षम हो।
***
एमजी/एमएस/आरपी/डीवी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1959443)
                Visitor Counter : 227