विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

‘’प्रोटीन विज्ञान के विभिन्‍न पहलुओं’’ पर आईजेबीबी का विशेष अंक

Posted On: 16 SEP 2023 3:29PM by PIB Delhi

इंडियन जर्नल ऑफ बायोकेमिस्ट्री एंड बायोफिजिक्स (आईजेबीबी), सीएसआईआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन एंड पॉलिसी रिसर्च (एनआईएससीपीआर), नई दिल्ली ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा के बायोकेमिस्ट्री विभाग के सहयोग से भारतीय संदर्भ में ‘’प्रोटीन विज्ञान के कई पहलू’’ विषय पर एक विशेष अंक निकाला है। भारत में सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित विज्ञान प्रकाशन संस्थान के रूप में एक अग्रणी, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)- राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (एनआईएससीपीआर) विभिन्न एसटीएम विषयों में 16 अनुक्रमित पत्रिकाओं का प्रकाशन करता है।

आईजेबीबी, जैव रसायन, बायोफिज़िक्स और जैव प्रौद्योगिकी के विषय क्षेत्र में एक मासिक प्रमुख सहकर्मी-समीक्षा शोध पत्रिका, 1.4 के जीआईएफ स्कोर के साथ, विषयों में प्रकाशित सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर पत्रिकाओं में पहले स्थान पर है। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ हाल ही में पुनर्गठित संपादकीय बोर्ड के सक्षम मार्गदर्शन और सक्रिय समर्थन के साथ, पत्रिका दुनिया भर के शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस विशेष अंक सितंबर 2023 आईजेबीबी वॉल्यूम 60 अंक संख्या 9 में 8 मूल शोध पत्र और 4 समीक्षा लेख हैं जो व्यापक रूप से उभरते रुझानों को कवर करते हैं साथ ही इस विषय क्षेत्र में प्रतिष्ठित शोधकर्ताओं द्वारा संरचनात्मक जीव विज्ञान का योगदान दिया गया।

यह अनुच्छेद (i) संरचनात्मक परिप्रेक्ष्य से उत्परिवर्ती अनुमानित ग्लोमेरुलर फिल्टरेशन रेट (ईजीएफआर) अवरोधकों के डिजाइन और विकास को कवर करते हैं; (ii) एचएडीए 3 और एचपीवीई 6 की ऑन्कोजेनिक साझेदारी में यांत्रिक अंतर्दृष्टि - बेहतर गर्भाशय ग्रीवा कैंसर चिकित्सा के लिए मार्ग प्रशस्त करना; (iii) न्यूरोडीजेनेरेशन और अन्य उम्र से संबंधित विकारों में प्रोटीन कार्बामाइलेशन; (iv) बैक्टीरियल हिस्टोन जैसे प्रोटीन, एचयू में नए खोजे गए व्यवहार; (v) जेनोटिपिक, फेनोटाइपिक, और सिलिको में कार्बापेनेम प्रतिरोधी क्लेबसिएला निमोनिया का विश्लेषण ; (vi) डीएमडी नॉकआउट जेब्राफिश और रोगी-व्युत्पन्न मायोब्लास्ट संस्कृतियों में जेग्ड 1 प्रभाव के तहत पैथोलॉजिकल मापदंडों का शमन; (vii) प्रोटीज के बीजों से पृथक्करण, शुद्धिकरण और लक्षण वर्णन आर्टोकार्पस हेटेरोफिलस ; (viii) पॉलीफेनोल एमएचक्यूपी काइन्सिन-5 के एलोस्टेरिक अवरोधक के रूप में: "ड्रंकन सेलर" के आणविक कैटवॉक को बंद करना; (ix) समाधान संरचनाएं और ऊष्मप्रवैगिकी सीआईएस-ट्रांस एक नए एकल डाइसल्फ़ाइड कोनोपेप्टाइड के एक्स-प्रो कोनफॉर्मर्स; (x) रोगाणुरोधी एजेंटों के रूप में 2-हाइड्रॉक्सीक्विनोलिन-4-कार्बोक्सिलेट के 1,2,3-ट्राइजोल डेरिवेटिव्स के संश्लेषण, डीएफटी और आणविक डॉकिंग अध्ययन; (xi) हंटिंगटन रोग के एचडी150क्यू सेल लाइन मॉडल में उत्परिवर्ती हंटिंगटिन समुच्चय, ऑक्सीडेटिव तनाव और एटीपी स्तरों पर मध्यम श्रृंखला फैटी एसिड और उनके डेरिवेटिव के न्यूरोप्रोटेक्टिव प्रभावों का निर्धारण; और (xii) β-लैक्टामेज अवरोधक के संबंध में β-लैक्टामेज एंजाइम के बाध्यकारी स्थल पर पानी के अणुओं और इसकी गतिशीलता की भूमिका।

सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर, नई दिल्ली की निदेशक प्रोफेसर रंजना अग्रवाल द्वारा दिए गए अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के बिना इस विशेष अंक का सफल प्रकाशन संभव नहीं था। इस क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए उनका समर्पण इस कार्य को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण रहा है। किसी भी वैज्ञानिक पत्रिका की सफलता विभिन्न व्यक्तियों और टीम के सहयोगी प्रयासों पर बहुत अधिक निर्भर करती है। इंडियन जर्नल ऑफ बायोकेमिस्ट्री एंड बायोफिजिक्स (आईजेबीबी) के संदर्भ में, प्रोफेसर डीएन राव (कार्यकारी संपादक, आईजेबीबी) द्वारा की गई पहल , और वरिष्ठ वैज्ञानिक और वैज्ञानिक संपादक, आईजेबीबी डॉ. एनके प्रसन्ना, ने इस विशेष अंक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें प्रोफेसर रंजना अग्रवाल, श्री आरएस जयसोमू, डॉ. जी महेश से आवश्यक समर्थन और विशेषज्ञता मिली। डॉ. एन. के. प्रसन्ना, डॉ. मेहर वान ने पत्रिका की यात्रा के दौरान क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इस अंक के सफल, समय पर प्रकाशन के लिए लेखकों, समीक्षकों और सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर की मुद्रण उत्पादन टीम द्वारा प्रदान की गई तकनीकी सहायता का योगदान विशेष उल्लेख के योग्य है।

***

एमजी/एमएस/पीकेए/एमबी


(Release ID: 1958021) Visitor Counter : 327
Read this release in: Urdu , Tamil , English