रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीडीपी ने देश भर के अपने कार्यालयों में स्वच्छता को संस्थागत बनाया

प्रविष्टि तिथि: 15 SEP 2023 5:06PM by PIB Delhi

रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) देश भर के अपने कार्यालयों में स्वच्छता को संस्थागत रूप देते हुए, विशेष अभियान 2.0 के अक्टूबर, 2022 में समाप्त होने के बाद भी स्वच्छता अभियान जारी रखा है। अभियान में की गई गतिविधियों को नवंबर 2022 से अगस्त 2023 तक डीडीपी के सचिवालय और संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों में जारी रखा गया था। इस अवधि में विभाग ने देश भर में 624 स्थलों पर स्वच्छता अभियान आयोजित किए और 1734 लंबित जन शिकायतों, 451 सार्वजनिक विशेषाधिकार अपीलों का निपटारा किया। 4581 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई और 3996 भौतिक फाइलों को अवधारण अवधि पूरी कर लेने के कारण बंद कर दिया गया। स्क्रैप की बिक्री से अब तक 46,43,637 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है और 5517 वर्ग फुट स्थान को खाली किया गया है।

विशेष अभियान 2.0 के दौरान, विभाग ने देश भर में 585 साइटों पर स्वच्छता अभियान आयोजित किए थे और 317 लंबित लोक शिकायतों और 51 लोक शिकायत अपीलों का निपटारा भी किया था। इसके अलावा, 1983 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई और 576 भौतिक फाइलों को अवधारण अवधि पूरी कर लेने के कारण बंद कर दिया गया। स्क्रैप की बिक्री से 13,06,61,431 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ और 1,98,048 वर्ग फुट जगह खाली हुई।

******

एमजी/एमएस/पीएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1957836) आगंतुक पटल : 413
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil