विद्युत मंत्रालय
आरईसी लिमिटेड ने 54 वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की और वर्ष 2030 तक ग्रीन प्रोजेक्ट्स के ऋण पोर्टफोलियो को 10 गुना से ज्यादा बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई
Posted On:
06 SEP 2023 7:20PM by PIB Delhi
आरईसी लिमिटेड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज अपनी 54वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री विवेक कुमार देवांगन ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर ने भाग लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में कई शेयरधारकों ने भी भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए, सीएमडी ने कहा, "आरईसीग्रीन प्रोजेक्ट्स के अपने वर्तमान ऋण पोर्टफोलियो को दस गुना से अधिकलगभग ₹ 3 लाख करोड़ की राशि,वर्ष 2030 तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। आरईसी अपने ग्रामीण विद्युतीकरण प्रयासों के लिए जाना जाता है और अब यह सौर, पवन, हाइब्रिड और ई-मोबिलिटी परियोजनाओं के साथ-साथ ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया परियोजनाओं, थर्मल पावर और इथेनॉल निर्माण के साथ आरई को जोड़ने वालीऔर चौबीसों घंटे चलने वाली परियोजनाओं के लिए जाना जाएगा।
सीएमडी ने कहा कि आरईसी में विश्वास व्यक्त करते हुए, विद्युत मंत्रालय ने कंपनी को राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए गैर-बिजली बुनियादी ढांचे और माल ढुलाई वाले क्षेत्रों को ऋण देने की भी अनुमति दी है।उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी है कि पहले साल में ही हमने मेट्रो, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, तेल रिफाइनरियों, राजमार्गों, इस्पात बुनियादी ढांचे से लेकर स्वास्थ्य सेवा, शैक्षणिक संस्थानों और आईटी इंफ्रा/फाइबर ऑप्टिक्स आदि क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 85,700 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण मंजूरी दी है”।
बांड जारी करने और लाभांश के बारे में श्री देवांगन ने कहा, "अगस्त 2022 में, कंपनी ने शेयरधारकों को 1:3 अनुपात में बोनस शेयर जारी किए, जिसमें 10 रुपये मूल्य के 65,83,06,000 नए पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर जारी किए गए। इससे जारी किए गए और पेड-अप शेयर पूंजी बढ़कर 2,633.22 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें10 रुपये के 2,63,32,24,000 इक्विटी शेयर शामिल थे। लाभांश के मामले में, आरईसी अपनी श्रेणी में सबसे अधिक लाभांश देने वाली कंपनियों में से एक है।वित्त वर्ष 2023 के दौरान, बोर्ड ने इस एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए 4.35 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का प्रस्ताव किया और इसे शेयरधारकों ने अनुमोदित कर दिया। यह 5 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम लाभांश और 3.25 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है, जिसका भुगतान पहले ही किया जा चुका है।प्रस्तावित अंतिम लाभांश सहित वित्त वर्ष 2023 के लिए कुल लाभांश 12.60 रुपये प्रति शेयर है। प्रस्तावित अंतिम लाभांश सहित वित्त वर्ष 2023 के लिए कुल लाभांश भुगतान 3,318 करोड़ रुपये है।
सेबी (लिस्टिंग दायित्व और डिस्कोलोजर) विनियम 2015 के विनियमन 44 और कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 108 के साथ कंपनी (प्रबंधन और प्रशासन) नियम 2014 के नियम 20 के अनुसार, आरईसी ने अपने सदस्यों को रविवार, 3 सितंबर, 2023 (09:00 बजे) से मंगलवार 5 सितंबर, 2023 (1700 घंटे) तक इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से मतदान के अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए रिमोट ई-वोटिंग सुविधा की पेशकश की।
*******
एमजी/एमएस/पीएस/डीवी
(Release ID: 1955317)
Visitor Counter : 234