रक्षा मंत्रालय
अहमदाबाद में अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की 135वीं बैठक का आयोजन; पूरे देश में अपतटीय सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया
Posted On:
01 SEP 2023 6:56PM by PIB Delhi
भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक, राकेश पाल की अध्यक्षता में 01 सितंबर 2023 को अहमदाबाद में अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति (ओएससीसी) की 135वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस समिति ने देश के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की तैयारियों और प्रभावशीलता की समीक्षा की। बैठक में भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, ओएनजीसी, डीजीएच, डीजी शिपिंग, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और डीआरडीओ सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
ओएससीसी का गठन 1978 में अपतटीय सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु और प्रभावशाली बनाने के लिए किया गया। ओएससीसी शीर्ष नीति बनाने वाला निकाय है, जो भारत में अपतटीय सुरक्षा की समीक्षा और मूल्यांकन करने के लिए प्रत्येक छह माह में बैठक का आयोजन करता है।
बैठक को संबोधित करते हुए, ओएससीसी के अध्यक्ष ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए ईईजेड के एक बड़े हिस्से को खोलने और अन्वेषण एवं उत्पादन गतिविधियों के विस्तार के लिए सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला। महानिदेशक राकेश पाल ने सुरक्षित वातावरण में इन गतिविधियों को आसान बनाने के लिए केंद्रित और निरंतर अपतटीय सुरक्षा प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया।
इस वर्ष जून में गुजरात के ओखा में आए बहुत गंभीर चक्रवात बिपरजॉय के दौरान जैकअप रिग "की सिंगापुर" पर फंसे हुए कर्मियों को बचाने वाली घटना पर प्रकाश डालते हुए, भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक ने अत्यधिक प्रतिकूल मौसम में 50 कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव एजेंसियों, विशेष रूप से आईसीजी के प्रयासों की सराहना की और चक्रवाती मौसम में तेल प्लेटफार्मों पर पुरुषों और सामग्री की सुरक्षा के लिए एसओपी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चल रहे संघर्षों के कारण उत्पन्न हो रही सुरक्षा चुनौतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए, श्री राकेश पाल ने एंटी-ड्रोन समाधान जैसी आधुनिक तकनीक की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे खुद को विकसित होने वाले समुद्री खतरे के माहौल के अनुकूल बनाया जा सके और अपतटीय सुरक्षा प्रयासों को मजबूत किया जा सके।
अध्यक्ष ने दुर्घटनाग्रस्त पोत 'अल-अजहर-1' का पता लगाने में अपतटीय सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया और किसी भी अप्रिय घटना से बचने में आईसीजी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसने एक मंच के रूप में ओएससीसी के कामकाज की प्रभावशीलता को प्रदर्शित किया है।
***
एमजी/एमएस/एआर/एके/एसएस
(Release ID: 1954186)
Visitor Counter : 286