मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मत्स्य पालन विभाग के सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी ने कल सजावटी मत्स्य पालन के विकास के लिए उद्योग हितधारक परामर्श बैठक की अध्यक्षता की


विचार-विमर्श का उद्देश्य जमीनी अनुभवों से बाजार की स्थिति जानना, क्षेत्रीय अंतर और चुनौतियों की पहचान कर समाधान पर चर्चा करना था ताकि हितधारकों द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा सके

Posted On: 25 AUG 2023 7:18PM by PIB Delhi

सचिव, मत्स्य पालन विभाग डॉ. अभिलक्ष लिखी ने सजावटी मत्स्य पालन के विकास के लिए कल उद्योग हितधारक परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। डॉ. लिखी ने पीएमएमएसवाई के अंतर्गत ज्ञान केंद्रों के लिए हॉट स्पॉट की पहचान करने, हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करने और जानकारी का प्रसार करने के लिए हितसमूहों तक पहुँच बढ़ाने, उद्योग के नजरिये से बाज़ार की स्थिति जानने के लिए चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के साथ जुड़ाव की सलाह दी। पीएमएमएसवाई के अंतर्गत समूहों में संघों और उत्कृष्टता केंद्रों पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों, ब्रूड बैंकों, बीमारियों, रेफरल प्रयोगशालाओं आदि के मुद्दों पर छोटे समूहों में आगे विचार-विमर्श करने की सलाह दी। विचार-विमर्श का उद्देश्य जमीनी अनुभवों के आधार पर बाजार की जानकारी प्राप्त करना, क्षेत्रीय अंतर  और चुनौतियों की पहचान करना तथा हितधारकों द्वारा संयुक्त कार्रवाई के लिए समाधान पर चर्चा करना था। इस विचार-विमर्श का उद्देश्य सजावटी मत्स्य पालन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने में मत्स्य पालन विभाग की प्रत्याशित भूमिका पर चर्चा भी शुरू करना था।

IMG_256

श्री सागर मेहरा, संयुक्त सचिव (अंतर्देशीय मत्स्य पालन) ने पीएमएमएसवाई के अंतर्गम सजावटी मतस्य पालन क्षेत्र की प्रगति और अनुसंधान संस्थानों के साथ जुड़ाव के बारे में जानकारी दी। बैठक के एजेंडे के अनुसार, क्षेत्र के विभिन्न प्रतिनिधियों को अपनी चुनौतियों, परेशानियों और सिफारिशों के बारे में बोलने के लिए कहा गया। चर्चा की शुरुआत सजावटी मछली उत्पादकों, निर्यातकों, प्रजनकों और राज्य के अधिकारियों के प्रतिनिधियों द्वारा शुरू की गई जिसमें प्रजनन प्रौद्योगिकियों, प्रशिक्षण और रोग निदान/रेफरल प्रयोगशालाओं, संगरोध केंद्रों, ब्रूड बैंक और ब्रूड स्टॉक, बिजली शुल्क, सौर ऊर्जा के उपयोग आदि से जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। भारत सरकार से आयात शुल्क और सहायक उपकरण के लिए जीएसटी टैरिफ, अनुसंधान एवं विकास, स्वदेशी उपकरणों के उत्पादन आदि के संबंध में नीतिगत हस्तक्षेप तथा वित्तीय सहायता का अनुरोध किया गया, क्योंकि सजावटी सामान के लिए अधिकांश कच्चा माल आयात किया जाता है।

IMG_256

बैठक में उत्पादकों, खुदरा विक्रेताओं, निर्माताओं, निर्यातकों और व्यापार विशेषज्ञों और राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 64 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीई, एनएफडीबी, भारत सरकार द्वारा इस बात पर प्रकाश डाला गया कि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश आगे आ सकते हैं,  तेलंगाना राज्य के लिए रंग बढ़ाने के लिए अनुकूलित फ़ीड का समर्थन करने वाली नई परियोजना को भी मंजूरी दी गई है।

IMG_256

भारत को सजावटी मछली की विविध  प्रजातियों  के लिए उपयुक्त समृद्ध जलीय जैव विविधता का उपहार मिल है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय प्रजातियां हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है। सजावटी मछली व्यापार में, विशेष रूप से ग्रामीण समुदायों और छोटे उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण आय और रोजगार के अवसर पैदा करने की पर्याप्त क्षमता है।

IMG_256

सजावटी मत्स्य पालन की संभावनाओं को देखते हुए, मत्स्य पालन विभाग ने ‘नीली क्रांति’ और ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत प्रमुखता से सजावटी मछली पालन को विकसित करने की योजना बनाई है। विभाग द्वारा इस दिशा में की गई एक प्रमुख पहल के रूप में 29 फरवरी 2016 को हितधारकों की बैठक और अप्रैल 2016 में राष्ट्रीय परामर्श बैठक का आयोजन शामिल है। हितधारकों की बैठकों के परिणामस्वरूप, आगे के लिए नीति निर्माण तथा अन्य निर्णयों और कार्यों के लिए मुद्दों, चुनौतियों और सिफारिशों का एक संकलन तैयार किया गया। साथ ही निजी उद्यमियों द्वारा प्रदर्शनियों, वेबिनार, पुस्तक/शोध पत्र प्रकाशन जैसी कई नई शुरुआत की गई हैं।

***

एमजी/एमएस/पीएस


(Release ID: 1952383) Visitor Counter : 181


Read this release in: English , Urdu