वित्‍त मंत्रालय

इनवॉयस प्रोत्साहन योजना ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ का शुभारंभ 1 सितंबर, 2023 से


‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ पहल से ग्राहकों द्वारा अपनी समस्‍त खरीद का  इनवॉयस/बिल मांगने के चलन को काफी बढ़ावा मिलेगा

Posted On: 24 AUG 2023 7:58PM by PIB Delhi

भारत सरकार अपनी एक महत्‍वपूर्ण पहल के तहत राज्य सरकारों के सहयोग से ग्राहकों द्वारा अपनी समस्‍त खरीद का इनवॉयस/बिल मांगने के चलन को बढ़ावा देने के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार के नाम से एक इनवॉयस प्रोत्साहन योजना’ शुरू करने जा रही है।

इस योजना का उद्देश्य आम जनता के व्‍यवहार में आमूलचूल बदलाव लाना है, ताकि वे समस्‍त विक्रेताओं से ‘बिल मांगने’ को अपना अधिकार और हक मानना शुरू कर दें।

योजना का विवरण इस प्रकार है:

  • यह योजना 1 सितंबर 2023 को शुरू की जाएगी।
  • यह योजना आरंभ में एक पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में असम, गुजरात और हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव में शुरू की जाएगी।
  • जीएसटी पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं (असम, गुजरात और हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव में पंजीकृत) द्वारा उपभोक्ताओं को जारी किए गए सभी बी2सी इनवॉयस इस योजना के लिए उपयुक्‍त पात्र होंगे। लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने वाले इनवॉयस का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये रखा गया है।
  • इनवॉयस आईओएस और एंड्रॉइड पर उपलब्ध मोबाइल एप्लिकेशन मेरा बिल मेरा अधिकार के साथ-साथ वेब पोर्टल ‘web.merabill.gst.gov.in’ पर भी अपलोड किए जा सकते हैं।
  • भारत के सभी निवासी इस योजना में भाग लेने के पात्र होंगे, चाहे उनका राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोई भी क्‍यों न हो। लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा एक महीने में अधिकतम 25 इनवॉयस ऐप/वेब पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं।  
  • अपलोड किए गए प्रत्येक इनवॉयस के लिए एक पावती संदर्भ संख्या (एआरएन) सृजित की जाएगी जिसका उपयोग पुरस्कारों के ड्रॉ के लिए किया जाएगा। .
  • विजेता इनवॉयस का चयन नियमित अंतराल (मासिक/तिमाही) पर बेतरतीब या रैंडम ड्रॉ की विधि द्वारा किया जाएगा।
  • ड्रॉ की अवधि और पुरस्कारों का स्‍वरूप

अवधि

पुरस्कारों की संख्या

पुरस्कार राशि रुपये में

 

मासिक

800

10,000

10

10,00,000

तिमाही

(बंपर ड्रॉ)

2

1,00,00,000

 

  • पिछले महीने के दौरान जारी किए गए सभी बी2सी इनवॉयस जो अगले महीने की 5 तारीख तक संबंधित एप्लिकेशन पर अपलोड किए जाएंगे, वे ही मासिक ड्रॉ के लिए पात्र होंगे।
  • बंपर पुरस्कार के लिए पिछले 03 महीनों में अपलोड (बंपर ड्रॉ के महीने की 5 तारीख तक) किए गए सभी इनवॉयस के लिए तिमाही ड्रॉ निकाला जाएगा।
  • इनवॉयस अपलोड करते समय प्रतिभागियों को निम्नलिखित विवरण प्रदान करने होंगे:

 

क्रं.स.

विवरण

1

आपूर्तिकर्ता का जीएसटीआईएन

2

इनवॉयस संख्‍या

3

इनवॉयस की तिथि

4

इनवॉयस का मूल्‍य

5

ग्राहक का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश

  • निष्क्रिय या नकली जीएसटीआईएन वाले डुप्लिकेट अपलोड और इनवॉयस को सिस्टम द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • विजेताओं को अलर्ट/सूचना केवल ऐप/वेब पोर्टल पर एसएमएस/पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाएगी।
  • विजेता व्यक्ति से अनुरोध किया जाएगा कि वे उन्हें सूचित करने की तारीख (एसएमएस/ऐप/वेब पोर्टल नोटिफिकेशन की तिथि) से 30 दिनों की अवधि के भीतर ऐप/वेब पोर्टल के माध्यम से कुछ अतिरिक्त जानकारी जैसे कि पैन, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, इत्‍यादि प्रदान करें, ताकि उक्त बैंक खाते के माध्यम से उन्‍हें जीते हुए पुरस्कार का हस्तांतरण किया जा सके।
  • यह पायलट योजना 12 माह की अवधि तक चलेगी।

***

एमजी/एमएस/आरपी/आरआरएस/एजे



(Release ID: 1951896) Visitor Counter : 1704


Read this release in: English , Urdu