विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने जैविक इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी और नैनोबायोटेक्नोलॉजी पर इंडियन जर्नल ऑफ बायोकैमिस्ट्री एंड बायोफिज़िक्स का विशेष अंक प्रकाशित किया

Posted On: 22 AUG 2023 6:57PM by PIB Delhi

भारत सरकार की पहलआजादी का अमृत महोत्सवऔर जी20 के भाग के रूप में इंडियन जर्नल ऑफ बायोकैमिस्ट्री एंड बायोफिजिक्स (आईजेबीबी), सीएसआईआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन एंड पॉलिसी रिसर्च (एनआईएससीपीआर), नई दिल्ली ने एनाटॉमी विभाग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के साथ मिलकर भारतीय संदर्भ मेंजैविक इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी और नैनोबायोटेक्नोलॉजीविषय पर एक विशेष अंक प्रकाशित किया। भारत में एक अग्रणी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित विज्ञान प्रकाशन संस्थान के रूप में, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर विभिन्न एसटीआई विषयों में 16 जर्नल प्रकाशित करता है और उन सभी को साइंस साइटेशन इंडेक्स (वेब ​​ऑफ साइंस), स्कोपस, एनएएएस और यूजीसी केयर जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा अनुक्रमित किया जाता है।

बायोकैमिस्ट्री, बायोफिज़िक्स और बायोटेक्नोलॉजी के विषय क्षेत्र में आईजेबीबी एक प्रमुख मासिक सहकर्मी-समीक्षित शोध पत्रिका है, जो 1.4 के जेआईएफ स्कोर के साथ सभी विषयों में प्रकाशित सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर पत्रिकाओं में पहले स्थान पर है। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ हाल ही में पुनर्गठित संपादकीय बोर्ड के सक्षम मार्गदर्शन और सक्रिय समर्थन से पत्रिका दुनिया भर के शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों का अच्छा-खासा ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस विशेष अंक (अगस्त 2023 आईजेबीबी वॉल्यूम 60 अंक संख्या 8) में 6 मूल शोध पत्र हैं जो विषय क्षेत्र में प्रतिष्ठित शोधकर्ताओं द्वारा योगदान किए गए जैविक इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी और नैनोबायोटेक्नोलॉजी में उभरते रुझानों को कवर करते हैं।

लेख में शामिल हैं (i) फेदर प्रोटीन हाइड्रोलाइज़ेट ने सिल्वर नैनोकणों के संश्लेषण की मध्यस्थता और सिल्वर नैनोकण-उपचारित रेशमी कपड़े की रोगाणुरोधी क्षमता का आकलन; (ii) गंभीर कोविड-19 वाले अप्लास्टिक एनीमिया रोगियों में फेफड़ों के टाइप II न्यूमोसाइट्स पर असामान्य अल्ट्रास्ट्रक्चर विशेषताएं; (iii) नेफ्रोटॉक्सिसिटी के शुरुआती लक्षणों वाले फ्लोरोसिस रोगियों में मूत्र संबंधी एक्सोसोम अलगाव; (iv) एनाबैंटिफोर्मिस मछलियों में धनु की अल्ट्रास्ट्रक्चरल विविधताएं; (v) एंड्रोग्राफिस पैनिकुलता जलीय अर्क के साथ संयुग्मित जैवसंश्लेषित जिंक ऑक्साइड नैनोकणों की इन विट्रो लार्विसाइडल, एंटीऑक्सिडेंट और डीएनए बाइंडिंग गतिविधि; और (vi) सूजन, हड्डी के विनाश और रोग की गंभीरता से जुड़े सोरायसिनिन कोलेस्टीटोमा का अपग्रेडेशन।

इस विशेष अंक का प्रकाशन सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर, नई दिल्ली की निदेशक प्रोफेसर रंजना अग्रवाल के गहरे समर्थन और क्षेत्र के विश्व स्तर पर प्रसिद्ध विशेषज्ञों वाले नवगठित संपादकीय बोर्ड के सक्षम मार्गदर्शन में हुआ। इसमें प्रोफेसर स्टीफन दिमित्रोव (मुख्य संपादक, आईजेबीबी) और डॉ. डीएन राव (कार्यकारी संपादक, आईजेबीबी) शामिल हैं।  साथ ही, डॉ. एनके प्रसन्ना, वैज्ञानिक संपादक, आईजेबीबी द्वारा की गई पहल और श्री आरएस जयसोमू, डॉ. जी महेश, डॉ. मेहर वान (प्रमुख, शोध पत्रिकाएँ) से आवश्यक प्रोत्साहन मिलने की वजह से यह संभव हो पाया।इस अंक के सफल समयानुकूल प्रकाशन के लिए लेखकों, समीक्षकों के योगदान और सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर की प्रिंट प्रोडक्शन टीम द्वारा प्रदान किया गया तकनीकी समर्थन विशेष उल्लेख के योग्य है।

 

*****

एमजी/एमएस/आरपी/एकेएस/एजे



(Release ID: 1951284) Visitor Counter : 204


Read this release in: English , Urdu , Tamil