स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वाइब्रेंट ग्राम सरपंचों, शिक्षकों, नर्सों, किसानों और मछुआरों को आमंत्रित किया गया है
हरियाणा से 3 नर्सें लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी
सविता रानी, जिन्हें पहले नर्सिंग दिवस पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा कोविड-19 संकट के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था, को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है
Posted On:
12 AUG 2023 6:03PM by PIB Delhi
15 अगस्त, 2023 को ऐतिहासिक लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, समाज के विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्ट अतिथियों को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिनमें वाइब्रेंट ग्राम सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान और मछुआरे शामिल हैं। हरियाणा राज्य की 3 नर्सें भी 15 अगस्त, 2023 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी।
प्रतिष्ठित स्मारक लाल किले पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुनने के लिए आमंत्रित लगभग 1,800 लोगों में 50 नर्सें और उनके परिवार शामिल हैं। समारोह का हिस्सा बनने के लिए पूरे भारत के सभी क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित करने की सरकार की पहल 'जनभागीदारी' के उसके दृष्टिकोण के अनुरूप है।
समारोह देखने के लिए आमंत्रित 50 नर्सों में से 3 नर्सें हरियाणा से हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में डीडी न्यूज से बात करते हुए, श्रीमती सविता रानी, जो बादशाह खान सिविल अस्पताल, फरीदाबाद के ब्लड बैंक में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में काम करती हैं, ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य अवसर का हिस्सा बनने से उनका परिवार और अस्पताल के कर्मचारी उनके लिए खुशी और सम्मान महसूस कर रहे हैं। श्रीमती सविता रानी को इससे पहले कोविड-19 संकट के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए नर्सिंग दिवस पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
****
एमजी/एमएस/आरपी/डीवी
(Release ID: 1949923)
Visitor Counter : 133