नीति आयोग
अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और नवर्स एडुटेक के सहयोग से 11 अगस्त को देश भर के सभी स्कूली छात्रों के लिए नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज 2023 (एनएसआईसी 2023) का सफलतापूर्वक आयोजन किया
Posted On:
11 AUG 2023 3:36PM by PIB Delhi
एनएसआईसी 2023 एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसे भारत की उभरती अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था और अंतरिक्ष इच्छुक लोगों की अगली पीढ़ी के लिए भविष्य के अंतरिक्ष कार्यबल को समझने और योगदान देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक राष्ट्रीय मंच है जिसके माध्यम से उद्योग जगत के लोग प्रेरित होते हैं, खोज के अवसरों का लाभ उठाते हैं और दुनिया के सामने अपने नवाचारों को प्रदर्शित करते हैं।
देश भर के स्कूली छात्रों के बीच नवाचार और जिज्ञासा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, अटल इनोवेशन मिशन ने गर्व से राष्ट्रीय अंतरिक्ष नवाचार चुनौती (एनएसआईसी) की घोषणा की है, जो देश भर के सभी स्कूली छात्रों के लिए खुला है। यह कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों के लिए एक खुला मंच प्रदान करता है जहाँ ये छात्र अपने नवाचार का प्रदर्शन कर सकते हैं और आधुनिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म 11 अगस्त से 20 सितंबर 2023 तक खुला है।
एटीएल और गैर-एटीएल स्कूलों के छात्र इस प्रौद्योगिकी मंच पर खुद को पंजीकृत कर सकते हैं, जिसे नवर्स एडुटेक द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। पंजीकरण https://navarsedutech.com/nsic/ पर किया जा सकता है। प्रत्येक छात्र को अपनी रुचि और समझ के आधार पर एक समस्या का चयन करना होगा जो विषयों में से किसी एक चुनौती के अंतर्गत आती है।
एनएसआईसी जूनियर साइंटिस्ट (ग्रेड 5 से 8) और सीनियर साइंटिस्ट (ग्रेड 9 से 12) के लिए उद्योग सलाहकार वीडियो, संसाधनों और चुनौतियों से एकीकृत सामग्री प्रदान करता है जिसका उपयोग छात्र विभिन्न विषयों के समाधान पर विचार करने और एक लघु शोध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कर सकते हैं जैसे स्पेस जंक कलेक्शन रोबोट, पुन: उपयोगी रॉकेट डिज़ाइन, सैटेलाइट डिज़ाइन, मंगल ग्रह और अन्य ग्रहों के लिए भारतीय अंतरिक्ष यान डिज़ाइन और भी बहुत कुछ।
एआईएम मिशन के निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव ने आधिकारिक लॉन्च के दौरान बोलते हुए कहा कि “इस चुनौती का उद्देश्य युवा स्कूली छात्रों के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में जल्दी से भाग लेने के लिए जागरूकता और अवसर पैदा करने के लिए नवाचार को सक्षम करना है, वे अंतरिक्ष क्षेत्र के बारे में सीखते हैं और रोमांचक परियोजनाओं और नवाचारों को भी प्रदर्शित करते हैं, जो वास्तव में इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं।"
क्षमता निर्माण और सार्वजनिक आउटरीच (सीबीपीओ) के निदेशक एन सुधीर कुमार ने छात्रों के लिए इस तरह की चुनौती के लॉन्च पर अत्यधिक खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “हमें इस चुनौती को शुरू करने के लिए एआईएम के साथ सहयोग करने पर गर्व है, जहां छात्र रचनात्मक स्वतंत्रता के साथ अंतरिक्ष के बारे में और पता लगा सकते हैं। हम इसे एक वार्षिक चुनौती बनाने की उम्मीद करते हैं''।
उन्होंने आगे उल्लेख किया कि एनएसआईसी 2023 पूरे भारत के स्कूली छात्रों के लिए एक अनूठी चुनौती है जो इसरो द्वारा चंद्रयान III के सफल प्रक्षेपण से राष्ट्रव्यापी उत्साह के अनुरूप है।
इसमें स्कूली शिक्षकों, एटीएल प्रभारियों और सलाहकारों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
********
एमजी/एमएस/आरपी/डीवी
(Release ID: 1949911)
Visitor Counter : 310