निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

निर्वाचन आयुक्त श्री अरुण गोयल ने ब्राजील के ब्रासीलिया में 'निर्वाचन प्रक्रिया में सूचना संबंधी निष्‍ठा और जनता का विश्वास के संरक्षण' के विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया

Posted On: 16 AUG 2023 10:13PM by PIB Delhi

भारत के निर्वाचन आयुक्त श्री अरुण गोयल ने "निर्वाचन प्रक्रिया में सूचना संबंधी निष्ठा और जनता का विश्वास के संरक्षण" के विषय पर आयोजित महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (आईएफईएस) और ट्रिब्यूनल सुपीरियर एलीटोरल, ब्राजील की ओर से 14 से 15 अगस्त, 2023 के बीच ब्रासीलिया में आयोजित किया गया था।

श्री अरुण गोयल ने "मैपिंग ईएमबी समन्वय और प्रौद्योगिकी तथा सोशल मीडिया कंपनियों के साथ संवाद" विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया। श्री गोयल ने सोशल मीडिया कंपनियों के लिए स्वैच्छिक आचार संहिता सहित स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन के लिए डिजिटल युग में सूचना संबंधी निष्ठा को कायम रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई अंतर्दृष्टि, अनुभव और उपायों को साझा किया, जो 2019 के लोकसभा के निर्वाचन के बाद से लागू है। तेजी से विकसित हो रहे संचार और प्रौद्योगिकी के परिदृश्य में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान फर्जी खबरों की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए, श्री गोयल ने ईएमबी से निर्वाचन प्रक्रिया की पवित्रता की रक्षा के लिए सोशल मीडिया कंपनियों के लिए वैश्विक दिशानिर्देश/कोड तैयार करने के लिए एक साथ आगे आने का आग्रह किया।

दो-दिवसीय सम्मेलन में निर्वाचन प्रक्रिया के संदर्भ में सूचना संबंधी निष्ठा बनाए रखने और जनता के विश्वास को कायम रखने से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही विचारों के आदान-प्रदान के लिए विभिन्न देशों के निर्वाचन प्रबंधन निकायों, विशेषज्ञों और हितधारकों ने भागीदारी की। प्रौद्योगिकी और संचार चैनल विकसित होने के साथ-साथ सूचना की सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।

सम्मेलन ने प्रतिभागियों को विभिन्न देशों से सीखी गई नवीन रणनीतियों, सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों और शिक्षण के बारे में जानने के लिए एक मंच प्रदान किया। इस सम्मेलन में सूचना की निष्ठा संबंधी जोखिम दूर करने के लिए संस्थागत रणनीतिक योजना, रणनीतिक संवाद और मतदाता शिक्षा, दुष्प्रचार के जोखिमों से निपटने के लिए संकट की स्थिति में संवाद की योजना, नागरिक समाज, शिक्षा जगत, मीडिया, राजनीतिक दलों के साथ समन्वय और संवाद तथा भविष्य की चुनौतियों का अनुमान लगाने और प्रौद्योगिकी एवं सोशल मीडिया कंपनियों के साथ समन्वय जैसे विषयों पर विचार-विमर्श केंद्रित था। ज्ञान और अनुभवों के आदान-प्रदान से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की सुरक्षा के संदर्भ में वैश्विक सहयोग को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

******

एमजी/एमएस/एसकेएस/एसके


(Release ID: 1949765) Visitor Counter : 252


Read this release in: Telugu , English , Urdu