युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

G20 के तहत Y20 शिखर सम्मेलन 17 से 20 अगस्त, 2023 तक वाराणसी में Y20 शिखर सम्मेलन युवा मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है आयोजन Y20 शिखर सम्मेलन में माननीय केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर भी होंगे शामिल

Posted On: 15 AUG 2023 6:21PM by PIB Lucknow

भारत की जी20 प्रेसीडेंसी के अंतर्गत, युवा मामले विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार 17 से 20 अगस्त, 2023 तक वाराणसी, उत्तर प्रदेश में यूथ 20 शिखर सम्मेलन-2023 का आयोजन कर रहा है। इस  बैठक में 150 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। ये प्रतिनिधि G20 देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से होंगे और Y20 के निम्नलिखित पांच चिन्हित विषयों पर चर्चा करेंगे:


1. कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल।
2. शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत।
3. जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण: स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना।
4. साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा।
5. स्वास्थ्य, भलाई और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा।

यूथ 20 शिखर सम्मेलन-2023 के पूर्व गुवाहाटी में यूथ 20 (Y20) इंसेप्शन मीटिंग 2023, लेह में वाई 20 प्री समिट मीटिंग सहित देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में  विचार-मंथन सत्र, Y20 चौपाल और विभिन्न जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है।  

वाराणसी में आयोजित Y20 शिखर सम्मेलन पिछले कुछ महीनों के दौरान हुई चर्चाओं के निष्कर्षों से बनाई गई Y20 विज्ञप्ति पर बातचीत करने, अंतिम रूप देने और हस्ताक्षर करने के लिए G20 देशों के युवा विशेषज्ञों, निर्णय निर्माताओं और युवा प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा।  यह Y 20 विज्ञप्ति पांच पहचाने गए विषयों को कवर करते हुए भारत की आम दृष्टि के सार को प्रदर्शित करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि युवाओं की आवाज उन लोगों द्वारा सुनी जाए जो उच्चतम स्तर के नीतिगत निर्णय लेते हैं।


इस Y20 शिखर सम्मेलन में माननीय केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर और माननीय केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (MoS) श्री निसिथ प्रमाणिक उपस्थित रहेंगे।


यह शिखर सम्मेलन अन्य हितधारकों के साथ सहयोग और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा और युवाओं के विकास में योगदान देगा और वैश्विक मंच पर युवा एजेंडे पर चर्चा करेगा।


यूथ20 जी20 के आधिकारिक सहभागिता समूहों में से एक है।  यूथ20 (Y20) एंगेजमेंट ग्रुप ने देश के युवाओं को बेहतर कल के लिए विचारों पर परामर्श देने और कार्रवाई के लिए एक एजेंडा तैयार करने के लिए पूरे भारत में चर्चा और परामर्श का आयोजन किया है। Y20 युवाओं के लिए G20 की प्राथमिकताओं पर अपने दृष्टिकोण और विचार व्यक्त करने का एक मंच साबित हुआ है।

***

VK/MSY/SC


(Release ID: 1949120) Visitor Counter : 2845


Read this release in: English