रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
किसानों को सस्ती कीमत पर यूरिया उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि 3000 रुपये कीमत वाली यूरिया की एक बोरी किसानों को 300 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है
प्रविष्टि तिथि:
15 AUG 2023 1:03PM by PIB Delhi
लाल किले पर अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए यूरिया सब्सिडी के रूप में 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा, “वैश्विक स्तर पर 3,000 रुपये प्रति बोरी कीमत वाली यूरिया, किसानों को 300 रुपये प्रति बोरी की सस्ती कीमत पर दी जा रही है, सरकार ने यूरिया सब्सिडी के रूप में 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।'
प्रधानमंत्री ने लाल किले से दिए अपने संबोधन में कहा, ‘कुछ वैश्विक बाजारों में यूरिया की जो बोरी 3000 रुपए में मिलती है, वह किसानों के लिए 300 रुपए में उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार हमारे किसानों के लिए 10 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है।’
***
एमजी/एमएस/आरपी/जेके/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1948941)
आगंतुक पटल : 353