रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रपति ने स्क्वाड्रन लीडर जीएल विनीत (31529) फ्लाइंग (पायलट) को वायु सेना पदक से सम्मानित करने की मंजूरी दी

Posted On: 14 AUG 2023 8:41PM by PIB Delhi

स्क्वाड्रन लीडर जीएल विनीत (31529) फ्लाइंग (पायलट) परिवहन विमान स्थल में तैनात हैं।

19 अक्टूबर 2022 को उन्हें एक परिवहन विमान के कप्तान के तौर पर निर्देशित उड़ान पर भेजा गया। विमान के स्थानीय उड़ान क्षेत्र में 11000 फुट की उंचाई तक पहुंचने तक यह उड़ान सामान्य रही। इसके बाद जैसे ही उन्होंने स्टॉल अभ्यास की शुरूआत की, चालक दल को एक तेज आवाज सुनाई दी और विमान तेजी से बाईं तरफ जाने लगा। विमान में पोर्ट इंजन आयल प्रेशर की चेतावनी वाली बत्ती जल गई साथ ही मास्टर चेतावनी लाइट भी जल गई। यह संकेत था कि पोर्ट इंजन को गहरा यांत्रिक नुकसान हुआ है। उड़ान की स्थिर स्थिति में कम गति पर चलते हुये इंजन का फेल होने से नियंत्रण की प्रभाविता हल्की रहती है और यह स्थिति पर नियंत्रण करने को चुनौतीपूर्ण बना देता है और ऐसे समय उच्च कौशल की आवश्यकता होती है। विमान पर नियंत्रण पाने में होने वाली कोई भी देरी विमान के लिये घातक हो सकती थी।

स्क्वाड्रन लीडर जीएल विनीत के उच्च पायलट कौशल और सामयिक कार्यवाही से विमान को असामान्य स्थिति में जाने से बचा लिया। गंभीर प्रकृति की संकटपूर्ण स्थिति का अनुभव होने के बावजूद उन्होंने अपना संयम बनाये रखा। उन्होंने विमान के स्टॉल से रिकवरी की कार्रवाई पूरी की और इंजन व एयरफ्रेम को और नुकसान से बचाने के लिये तुरंत पोर्ट इंजन को बंद कर दिया। बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों में उनके असाधारण विमान उड़ान कौशल और शांत दिमाग से चालक दल के साथ बेहतरीन समन्वय के चलते वह एक इंजन से ही विमान को सफलतापूर्वक नीचे उतारने में सफल रहे। उन्होंने एक क्षतिग्रस्त विमान को सही स्थिति में लाने और उसमें सवार लोगों की जान बचाने में उच्च दर्जे का साहस, परिस्थितिजन्य उच्च जागरूकता और उत्कृष्ट पायलट कौशल के साथ ही उंचे पेशेवराना मानक का प्रदर्शन किया।

उनकी इस असाधारण कार्यकुशलता और साहस के लिये स्क्वाड्रन लीडर जीएल विनीत को वायु सेना मेडल से सम्मानित किया गया।

***********

एमजी/एमएस/आरपी/एमएस/एजे


(Release ID: 1948804) Visitor Counter : 186


Read this release in: English , Urdu