खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जिला खनिज फाउंडेशन के तहत गुजरात द्वारा उपलब्ध और खर्च की गई निधियों का विवरण

Posted On: 09 AUG 2023 1:25PM by PIB Delhi

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) के तहत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की है। पीएमकेकेकेवाई दिशानिर्देशों के अनुसार, जिला खनिज फाउंडेशनों (डीएमएफ) को उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर कम से कम 60 प्रतिशत पैसा खर्च करने के अनुदेश जारी किए गए हैं, इन क्षेत्रों में शामिल हैं: (i) पेयजल आपूर्ति; (ii) पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय; (iii) स्वास्थ्य देखभाल; (iv) शिक्षा; (v) महिलाओं और बच्चों का कल्याण; (vi) वृद्ध और दिव्यांगजनों का कल्याण; (vii) कौशल विकास; और (viii) स्वच्छता तथा अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर 40 प्रतिशत तक जैसे: (i) भौतिक अवसंरचना; (ii) सिंचाई; (iii) ऊर्जा और वाटरशेड विकास; और (iv) खनन जिले में पर्यावरणीय गुणवत्ता बढ़ाने के अन्य उपाय।

इसके अलावा, एमएमडीआर अधिनियम, 1957 की धारा 15 (4) में निर्देश दिया गया है कि

15(4) उप-धाराओं (1), (2) और उप-धारा (3) को नुकसान पहुंचाए बिना, राज्य सरकार, अधिसूचना के माध्यम से, निम्नलिखित के लिए इस अधिनियम के उपबंधों को विनियमित करने के नियम बना सकेगी, अर्थात्:-

(ए) धारा 9बी की उपधारा (2) के तहत जिला खनिज फाउंडेशन खनन से प्रभावित लोगों और क्षेत्रों के हित और लाभ के लिए कार्य करेगा;

तदनुसार, गुजरात सरकार ने डीएमएफ नियम तय किए हैं। गुजरात डीएमएफ नियम 2016, धारा 16, उप-धारा 4 (ए) के तहत, राज्य ने उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान के संबंध में पीएमकेकेकेवाई के प्रावधान को शामिल किया। गुजरात में उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में कार्यों का विवरण इस अनुलग्नक में दिया गया है।

अनुलग्नक

क्रं. संख्या

जिला

उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र

अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र

परियोजनाओं की संख्या

आवंटित धनराशि करोड़ रुपये में

खर्च की गई धनराशि करोड़ रुपये में

परियोजनाओं की संख्या

आवंटित धनराशि करोड़ रुपये में

खर्च की गई धनराशि करोड़ रुपये में

1

अहमदाबाद

110

31.00

4.10

1

0.05

0.05

1

अमरेली

794

77.42

30.74

321

13.83

9.63

3

आणंद

107

4.52

1.99

24

0.80

0.38

4

अरावली

429

30.36

15.05

357

12.37

8.81

5

बनासकांठा

342

38.27

7.45

137

6.99

2.08

6

भरूच

1137

109.18

25.23

399

37.86

11.95

7

भावनगर

581

36.41

4.65

27

1.75

0.54

8

बोटाद

134

2.75

1.45

12

0.52

0.30

9

छोटा उदयपुर

1250

79.11

30.31

359

17.86

10.93

10

दाहोद

242

12.06

2.66

6

0.39

0.19

11

देवभूमि द्वारका

1597

75.00

27.26

248

24.03

8.10

12

गांधीनगर

270

10.76

5.83

62

2.88

1.92

13

गिरसोमनाथ

2979

113.76

68.82

554

36.25

6.67

14

जामनगर

124

9.15

5.38

35

1.86

1.37

15

जूनागढ़

396

19.62

14.94

255

3.40

2.94

16

कच्छ

1226

249.30

87.74

684

76.41

38.11

17

खेड़ा

411

13.79

7.99

89

2.79

1.83

18

महिसागर

51

1.54

1.10

22

0.59

0.42

19

मेहसाणा

110

9.43

0.78

73

3.20

0.95

20

मोरबी

625

6.60

2.20

57

2.89

1.97

21

नर्मदा

111

1.93

1.39

11

0.65

0.27

22

नवसारी

558

21.38

12.64

137

6.17

3.26

23

पंचमहल

480

18.40

10.04

111

2.64

1.64

24

पाटन

42

0.66

0.51

0

0.00

0.00

25

पोरबंदर

608

73.73

44.55

180

19.32

12.41

26

राजकोट

127

9.81

5.94

73

6.21

2.16

27

साबरकांठा

460

22.34

3.55

292

9.89

2.52

28

सूरत

634

28.73

19.48

277

12.06

8.69

29

सुरेंद्रनगर

494

17.96

8.84

253

11.67

9.37

30

तापी

323

37.07

9.16

70

5.03

2.71

31

वडोदरा

1057

27.38

13.00

487

15.33

7.12

32

वलसाड

567

13.69

7.14

17

0.60

0.29

कुल

18376

1203.13

481.89

5630

336.3

159.6


यह जानकारी केन्द्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एमएस/आरपी/केजे/डीए/एसके


(Release ID: 1947009) Visitor Counter : 270