संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ओवर-द-टॉप (ओटीटी) संचार सेवाओं के लिए नियामक प्रणाली और ओटीटी सेवाओं के चयनित रोक पर ट्राई के परामर्श पत्र पर टिप्पणियाँ/प्रति टिप्पणियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ायी गई

Posted On: 03 AUG 2023 8:17PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सात जुलाई, 2023 को ओवर-द-टॉप (ओटीटी) संचार सेवाओं के लिए विनियामक प्रणाली और ओटीटी सेवाओं के चयनित रोकपर एक परामर्श पत्र जारी किया। लिखित टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर हितधारकों से आमंत्रित करने की तिथि चार अगस्त, 2023 और प्रति टिप्पणी के लिए 18 अगस्त, 2023 निर्धारित की गई थी।


टिप्पणियाँ प्रस्तुत करने के लिए समय बढ़ाने के हितधारकों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, लिखित टिप्पणियाँ और प्रति टिप्पणियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि क्रमशः 18 अगस्त, 2023 और एक सितंबर, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।


टिप्पणियाँ/प्रति टिप्पणियाँ ट्राई के सलाहकार (नेटवर्क, स्पेक्ट्रम और लाइसेंसिंग), श्री अखिलेश कुमार त्रिवेदी को वरीयता से इलेक्ट्रॉनिक रूप में advmn@trai.gov.in पर भेजी जा सकती हैं। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, सलाहकार (नेटवर्क, स्पेक्ट्रम और लाइसेंसिंग), ट्राई श्री अखिलेश कुमार त्रिवेदी से टेलीफोन नंबर +91-11-23210481 पर संपर्क किया जा सकता है।
 

*****
 

एमजी/एमएस/आरपी/एसवी/एजे


(Release ID: 1945656) Visitor Counter : 224


Read this release in: Urdu , English