वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए वियतनामी प्रतिनिधिमंडल का भारत का दौरा


भारत में लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रतिनिधिमंडल इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, ग्रेटर नोएडा; औरंगाबाद औद्योगिक शहर, महाराष्ट्र; और एयरपोर्ट कार्गो टर्मिनल और कस्टम सुविधा, बैंगलोर का दौरा करेगा

Posted On: 02 AUG 2023 7:36PM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए वियतनाम से एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। 31 जुलाई से 04 अगस्त 2023 तक प्रतिनिधिमंडल की पांच दिवसीय यात्रा, 29 और 31 मार्च, 2023 के बीच विशेष सचिव, डीपीआईआईटी, श्रीमती सुमिता डावरा की अध्यक्षता में वियतनाम की भारतीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के आगे की कार्यवाही में है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इन द्विपक्षीय बातचीत से दोनों देशों में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में सहयोग और विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम के पहले दो दिनों में दोनों देशों के निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के हितधारकों के साथ सरकार से व्यवसाय (जी2बी) और व्यवसाय से व्यवसाय (बी2बी) पर बैठकें शामिल थीं। इसके बाद देश में लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप - ग्रेटर नोएडा, औरंगाबाद इंडस्ट्रियल सिटी (एयूआरआईसी), महाराष्ट्र और एयरपोर्ट कार्गो टर्मिनल और कस्टम सुविधा बैंगलोर, कर्नाटक में साइट विजिट की योजना बनाई गई।

कार्यक्रम में दोनों दिन लगभग 80 प्रतिभागियों ने सार्थक चर्चा की। इनमें विभिन्न लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला कंपनियों और सोट्रांस ग्रुप, इंटरलॉजिस्टिक्स, वियतनाम लॉजिस्टिक्स एसोसिएशन, केएनएफ ग्लोबल सप्लाई चेन कंपनी लिमिटेड, आदि जैसे संघों के वियतनामी प्रतिनिधि; कपड़ा मंत्रालय, चमड़ा निर्यात परिषद, केंद्रीय भंडारण निगम, इन्वेस्ट इंडिया, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड (एनआईसीडीसी) और राज्यों (गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश) के भारतीय अधिकारी और भारतीय उद्योग के प्रतिनिधि एक्टिवायर एयरफ्रेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (टीसीआईएल), एफआईईओ, एसोसिएशन ऑफ मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एएमटीओआई), फेडरेशन ऑफ फ्रेट फॉरवर्डर्स एसोसिएशन इन इंडिया (एफएफएआई), फिक्की, वेयरहाउसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आदि सम्मिलित थे।

पहले दिन, सरकार से व्यवसाय (जी2बी) क्षेत्र के सत्र आयोजित किए गए। जी2बी बैठकों का केंद्रबिंदु एनआईसीडीसी औद्योगिक पार्कों; विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स पार्क; कपड़ा पीएम मित्र पार्क, चमड़ा पार्क, आदि में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने पर था।

डीपीआईआईटी के सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने संदर्भ रेखांकित किया और दोनों देशों के बीच पारस्परिक हित के क्षेत्रों की पहचान करने, निवेश के अवसरों की खोज करने और ज्ञान साझा करने में इस यात्रा के महत्व पर जोर दिया।

पहले दिन की मुख्य बातें नीचे संक्षेप में दी गई हैं:

  • भारत और वियतनाम के बीच सीधा शिपिंग मार्ग, दोनों पक्षों के लिए रुचि का एक संभावित क्षेत्र है।
  • वियतनामी व्यवसायों द्वारा औद्योगिक पार्कों और ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहरों जैसे धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र, शेंद्रा बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र आदि में निवेश के अवसरों पर विचार किया जा सकता है।
  • वस्त्र मंत्रालय ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई 2.0), प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल क्षेत्र और अपैरल पार्क (पीएम मित्र) आदि जैसी दूरदर्शी योजनाओं के साथ क्षेत्र में विकास से निवेश में वृद्धि होगी।
  • चमड़ा निर्यात परिषद ने निवेश आकर्षित करने के लिए मेगा चमड़ा, जूते और सहायक उपकरण समूहों में उत्पादन इकाइयां स्थापित करने की क्षमता का प्रदर्शन किया।
  • सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड के तहत टियर-I और टियर-II शहरों में 85 स्थानों पर बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और मुद्रीकरण में निवेश के अवसरों पर वियतनामी पक्ष द्वारा विचार किया जा सकता है।
  • गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के अधिकारियों की प्रस्तुतियाँ संबंधित राज्यों में प्रमुख विकास और निवेश के अवसरों पर प्रकाश डालने पर केंद्रित थीं। उदाहरण के लिए, हरियाणा का इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब निवेशकों को आंतरिक बुनियादी ढांचे के निर्माण और संचालन के लिए परियोजना रियायतग्राही के रूप में भागीदार बनने का अवसर प्रदान करता है। इसी तरह, उत्तर प्रदेश में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (एमएमएलएच) दादरी, मेगा फूड पार्क, बरेली आदि में सहयोग मांगा जा सकता है।

 

प्रथम दिन, डीपीआईआईटी की विशेष सचिव श्रीमती सुमिता डावरा की समापन टिप्पणी के साथ सत्र समाप्त हुआ, जहाँ उन्होंने सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर फिर से जोर दिया और बताया कि कैसे वियतनाम को भारतीय गाथा का हिस्सा होना चाहिए।

दूसरे दिन, व्यापार-से-व्यापार क्षेत्र पर सत्र आयोजित किए गए। बी2बी सत्रों में निम्नलिखित विचार-विमर्श शामिल थे:

  • वियतनामी कंपनियों ने लॉजिस्टिक्स सुविधाओं, एयर कार्गो, कंटेनर शिपिंग, समुद्री आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसरों के साथ-साथ अपने लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में विकास का प्रदर्शन किया।
  • भारतीय व्यवसायों ने वेयरहाउसिंग क्षेत्र, हवाई माल ढुलाई, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, एक्सिम कार्गो हैंडलिंग आदि में विकास और अवसर प्रस्तुत किए।

 

अपने समापन भाषण में, वियतनाम में भारत के महावाणिज्य दूत, श्री मदन मोहन सेठी ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता दोहराई और प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के सकारात्मक परिणामों पर विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने भारतीय उद्यमियों को वियतनाम में व्यापार और निवेश के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया।

 ***

एमजी/एमएस/आरपी/एकेएस/एजे



(Release ID: 1945290) Visitor Counter : 218


Read this release in: English , Urdu