सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

इंडिया चैंबर ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भारत में स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य के निर्माण में साझेदारी और भारत स्वास्थ्य संवाद मंच में साझेदारी के लिए एमओए पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 20 JUL 2023 5:59PM by PIB Delhi

इंडिया चैंबर ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स जिसे इंडिया चैंबर कहा जाता है, और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च जिसे आईसीएमआर कहा जाता हैदोनों ने भारत को स्वास्थ्य देखभाल विनिर्माण और वितरण में ग्लोबल हब के रूप में बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई मंत्री श्री नारायण राणे की उपस्थिति में आज यहां सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय में एक एमओए पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू देश में स्वास्थ्य क्षमताओं के भविष्य को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में निवेश निर्माण को बढ़ावा देने वाले मजबूत स्वास्थ्य देखभाल ईकोसिस्टम के निर्माण के लिए एक वैश्विक हितधारक मंच बनाने के लिए साइन किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PEP4.jpg

एमओए हस्ताक्षर समारोह के साक्षी बनते हुए, श्री नारायण राणे ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय भारत को चिकित्सा उपकरणों के लिए नया केंद्र और हेल्थकेयर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हेल्थकेयर क्षेत्र में मजबूत विनिर्माण क्षमताओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने भारत को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में हब बनाने के लिए एक वैश्विक मंच बनाने के गहन उद्देश्य में भागीदारी के लिए दोनों प्रतिष्ठित संगठनों को बधाई दी और एमएसएमई मंत्रालय से सभी समर्थन का आश्वासन दिया।

डीएचआर सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने एमओए पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि राष्ट्र की तत्काल आवश्यकता स्वास्थ्य देखभाल को सभी के लिए किफायती और मूल्यांकन योग्य बनाना है और भारत में चिकित्सा उपकरणों और उपकरणों के उत्पादन और भारत को स्वास्थ्य देखभाल क्षमताओं में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार की मेक-इन-इंडिया पहल को सफल बनाने के लिए संरचनात्मक हस्तक्षेप की आवश्यकता है। यह साझेदारी नवाचार और प्रौद्योगिकी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सेवा वितरण मानकों के निर्माण, शिक्षा और उद्योग साझेदारी, क्षमता निर्माण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए नवाचारों को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।

एमओए पर हस्ताक्षर करते समय इंडिया चैंबर के अध्यक्ष और सीईओ श्री नितिन पंगोत्रा ​​ने कहा कि एमओए का गहन उद्देश्य भारत को स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में बनाना और भारत में स्वास्थ्य देखभाल क्षमताओं के भविष्य का निर्माण करना है। स्वास्थ्य सेवा का भविष्य डिजिटल और स्मार्ट हेल्थकेयर डिलीवरी, तकनीकी सक्षम और नवाचार आधारित उच्च गुणवत्ता वाले विनिर्माण और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल उपकरणों और चिकित्सा उपकरणों, डायग्नोस्टिक्स, ड्रग पार्क आदि में विविधीकरण और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में नए नवाचार और प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग पर आधारित है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस सहयोग की भावना भारत को स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारतीय स्वास्थ्य देखभाल विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में निवेश के अवसरों, वैश्विक सहयोग, नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक मंच के निर्माण के लिए व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।

डॉ. रविंदर सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक आईसीएमआर और सह-अध्यक्ष इंडिया हेल्थ डायलॉग ने उल्लेख किया कि साझेदारी क्षेत्र के ज्ञान अंतर को भरने में मदद करेगी और भविष्य के लिए विश्व स्तरीय मेडिकल पार्क और इन्फ्रा विकसित करके हेल्थकेयर में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मैन्यूफैक्चरिंग ईकोसिस्टम के निर्माण में मदद करेगी।

एमओए भारत स्वास्थ्य संवाद के लिए संस्थागत व्यवस्था बनाने के अनुरूप है जो भविष्य के लिए स्वास्थ्य सेवा में बदलाव और भारत के नेतृत्व वाली वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क के निर्माण के लिए गहन व्यावसायिक ईकोसिस्टम बनाने के लिए आईसीएमआर, आईएमए और एमएसएमई मंत्रालय के साथ साझेदारी में भारत चैंबर ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स द्वारा संचालित एक राष्ट्रीय प्रमुख पहल है।

****

एमजी/एमएस/आरपी/पीके/डीके-



(Release ID: 1941244) Visitor Counter : 221


Read this release in: English , Telugu