महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
एनआईपीसीसीडी द्वारा अपने गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय केंद्र में वन-स्टॉप केंद्रों और आश्रयालयों/महिला हेल्पलाइन के कर्मियों के लिये ‘पीड़ित महिलाओं की मानसिक-सामाजिक देखभाल और परामर्श’ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Posted On:
07 JUL 2023 7:30PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) ने गुवाहाटी स्थित अपने क्षेत्रीय केंद्र में चार से छह जुलाई, 2023 तक वन-स्टॉप केंद्रों (ओएससी) और आश्रयालयों/महिला हेल्पलाइन के कर्मियों के लिये ‘पीड़ित महिलाओं की मानसिक-सामाजिक देखभाल और परामर्श’ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
वन-स्टॉप केंद्र (ओएससी) का उद्देश्य उन महिलाओं की सहायता करना है, जो निजी और सार्वजनिक स्थानों पर, परिवारों, समुदाय और कार्यस्थलों में हिंसा का शिकार होती हैं। देशभर के वन-स्टॉप केंद्र पीड़ित महिलाओं को पुलिस, चिकित्सा और कानूनी परामर्श सहित एकीकृत सेवायें प्रदान करते हैं।

*****
एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी/एजे
(Release ID: 1938620)
Visitor Counter : 139