इस्‍पात मंत्रालय

इस्पात मंत्री ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की दल्ली खदान में सिलिका रिडक्शन प्लांट परियोजना का उद्घाटन किया


सेल भारत की अमृत काल से शताब्दी काल तक की यात्रा में प्रमुख भूमिका निभाएगा: श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

सेल लगभग ₹1.1 लाख करोड़ की अपनी अब तक की सबसे बड़ी पूंजी विस्तार योजना के कार्यान्वयन पर काम कर रहा है

इस्पात क्षेत्र में किए गए निवेश से 6.8 गुना रोजगार और उत्पादन 1.4 गुना बढ़ा है: केंद्रीय इस्पात मंत्री

Posted On: 23 JUN 2023 8:15PM by PIB Delhi

केंद्रीय इस्पात एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री. ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज नई दिल्ली से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट की दल्ली माइंस में सिलिका रिडक्शन प्लांट का वर्चुअल रुप से उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कांकेर (छत्तीसगढ़) से सांसद श्री. मोहन मंडावी, इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश और इस्पात मंत्रालय और सेल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने उद्घाटन भाषण की शुरुआत भारतीय इस्पात उद्योग की ताकत और भारत वैश्विक स्तर पर कैसे आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा है, पर प्रकाश डालते हुए किया। मंत्री ने उल्लेख किया कि इस्पात क्षेत्र ने रोजगार सृजन और मूलभूत बुनियादी ढांचा प्रदान करके भारत की विकास गाथा में प्रमुख भूमिका निभाई है।

मंत्री ने कहा, "राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी) 2017 के अनुसार, माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम 2030 तक 300 मीट्रिक टन कच्चे इस्पात उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।" भारत इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया में दूसरे स्थान पर है और 2018 में जापान को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया। स्पंज आयरन उत्पादन में भी भारत दुनिया में पहले स्थान पर है और इसकी कच्चे इस्पात की क्षमता भी 110 मीट्रिक टन से बढ़कर 160 मीट्रिक टन हो गई है। पिछले 9 वर्षों में 46% की वृद्धि दर्ज की गई।

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे पर तेजी से काम कर रही है, जिसके कारण खपत 77 मीट्रिक टन से बढ़कर 120 मीट्रिक टन हो गई है और प्रति व्यक्ति स्टील की खपत, जो 2014 में 60 किलोग्राम थी, अब 50 की वृद्धि दर्ज करते हुए 87 किलोग्राम तक पहुंच गई है। आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत अब 9 साल पहले स्टील के आयातक के बजाय निर्यातक के रूप में उभरा है।

मंत्री ने कहा कि स्टील सेक्टर देश में एक नई ताकत बनकर उभरा है और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। "भारत की अमृत काल से शताब्दी काल तक की यात्रा में सेल की प्रमुख भूमिका होगी"। प्लांट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुनिया का एकमात्र स्टील प्लांट है जो दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर की सिंगल रेल बनाने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा, "वर्तमान में संयंत्र की क्षमता प्रति वर्ष 6 मीट्रिक टन कच्चे इस्पात का उत्पादन करने की है और निकट भविष्य में इसकी क्षमता 6.8 मीट्रिक टन तक बढ़ाने की योजना है।"

अपनी स्थापना से लेकर वर्तमान (64 वर्ष) तक, भिलाई संयंत्र अपने इनपुट फीडस्टॉक के लिए मुख्य रूप से दल्ली-राजहरा लौह अयस्क खदानों पर निर्भर रहा है। स्थिति यह है कि इन खदानों के 80% से अधिक भंडार का अब तक उपयोग किया जा चुका है और शेष भंडार में सिलिका का प्रतिशत लगभग 8.5-10% है जो कि बहुत अधिक है और लौह सामग्री 55% से भी कम है, जो कि थी इससे ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता प्रभावित हो रही है और कोक की खपत बढ़ रही है। इस संबंध में मंत्री ने कहा कि भिलाई संयंत्र को सालाना लगभग 13.5 मीट्रिक टन अच्छी गुणवत्ता वाले लौह अयस्क की आवश्यकता होगी और जब तक रावघाट खदान पूरी तरह से चालू नहीं हो जाती, तब तक इसकी आपूर्ति दल्ली राजहरा समूह की खदानों से की जाएगी। इसलिए, दल्ली राजहरा समूह की खदानों से इनपुट सामग्री की गुणवत्ता में सुधार करने की आवश्यकता महसूस की गई।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले से स्थापित सीएसडब्ल्यू (क्रशिंग, स्क्रीनिंग और वॉशिंग) वर्तमान में उत्पादित निम्न ग्रेड लौह अयस्क के लाभ कमाने के लिए बहुत प्रभावी नहीं है और इसलिए एक शोध और पायलट प्रोजेक्ट अध्ययन के बाद, संयंत्र को नवीनतम तकनीक के साथ अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया। इसकी लागत करीब ₹148.82 करोड़ रुपये आएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि निम्न श्रेणी के लौह अयस्क, जिसमें 55-59% लौह सामग्री है, अब लाभकारी हो जाएगा और इसकी लौह सामग्री बढ़कर 62-64% हो जाएगी, जो सिंटर प्लांट के लिए उपयुक्त है, जिससे लौह अयस्क की गुणवत्ता में 3% की वृद्धि होगी। और सिलिका सामग्री को 2% कम करना होगा।

सेल की पूंजीगत व्यय योजना (2030 तक)

मंत्री ने कहा कि सेल ने आने वाले 7-8 वर्षों में अपनी क्षमता मौजूदा 19.5 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 35.24 मीट्रिक टन करने के लिए अपनी विस्तार योजना तैयार की है। लंबे अंतराल के बाद सेल ने लगभग ₹1.1 लाख करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे बड़ी पूंजी विस्तार योजना के कार्यान्वयन पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें से लगभग ₹11000 करोड़ मौजूदा सुविधाओं (ब्राउनफील्ड) को बढ़ाने पर खर्च किए जाएंगे और हरित क्षेत्र विस्तार पर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मंत्री ने कहा, “इसके अलावा, ऑक्सीजन प्लांट, पेलेट प्लांट, अयस्क लाभकारी इकाइयों जैसी सहायक सुविधाएं भी बीओओ (बिल्ट ऑपरेट ओन)/ सीओएम (कंस्ट्रक्ट ऑपरेट मेंटेन) मॉडल पर स्थापित की जाएंगी। सेल की इस प्रस्तावित विस्तार योजना के हिस्से के रूप में खदानों के साथ-साथ अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम सहायक इकाइयों को भी नवीनतम तकनीक के साथ मशीनीकृत और आधुनिक बनाया जाएगा।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस्पात क्षेत्र में किए गए निवेश की वजह से रोजगार में 6.8 गुना और उत्पादन में 1.4 गुना की बढ़ोतरी हुई है। इससे इन क्षेत्रों में नौकरियों और व्यवसायों का सृजन होगा, जिससे सेल की देश के समग्र विकास में अग्रणी भूमिका होगी।

बुनियादी ढांचे के विकास में सेल द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने भूपेन हजारिका ब्रिज (असम), अटल सुरंग (हिमाचल प्रदेश), सेंट्रल विस्टा (नई दिल्ली) और आईएनएस विक्रांत (विमान वाहक) जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उल्लेख किया। जिसमें सेल द्वारा उपलब्ध कराये गये स्टील का उपयोग किया गया है।

******

एमजी/एमएस/वीएस/एजे



(Release ID: 1934954) Visitor Counter : 364


Read this release in: English , Urdu