विधि एवं न्याय मंत्रालय
विधि कार्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
प्रविष्टि तिथि:
21 JUN 2023 8:00PM by PIB Delhi
विधि और न्याय मंत्रालय के विधि कार्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए राष्ट्रपति भवन के पास कर्तव्य पथ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक अनुभवी योग प्रशिक्षक द्वारा निर्देशित एक सामूहिक योग अभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विधि सचिव डॉ नितिन चंद्रा ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर योगाभ्यास किया।
समारोह की शुरुआत विभाग के एक अधिकारी के उद्घाटन भाषण से हुई। विभाग के कर्मियों के बीच शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, इस कार्यक्रम में ध्यान, स्ट्रेचिंग व्यायाम और विभिन्न प्रकार के योग आसनों को शामिल करते हुए एक घंटे का व्यापक सत्र आयोजित किया गया।
इस आयोजन के दौरान कानूनी समुदाय के भीतर एकता, स्वास्थ्य और शांति बढ़ाने के एक साधन के रूप में योग के महत्व को दोहराया गया। योग को अपनाकर, कानूनी मामलों के विभाग ने एक संतुलित और शांत कार्य वातावरण के महत्व को रेखांकित करते हुए, अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के समग्र कल्याण को पोषित करने की अपनी प्रतिबद्धता को स्वीकार किया।
इस कार्यक्रम में कर्मचारियों और अधिकारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जो विभिन्न योग अभ्यासों में सक्रिय रूप से शामिल हुए और अपने भीतर से जुड़ने के अवसर को स्वीकार किया। इस सामूहिक प्रयास के माध्यम से, कानूनी मामलों के विभाग ने समग्र कल्याण को बढ़ावा देने और एक जीवंत और सामंजस्यपूर्ण कार्य संस्कृति बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
जैसा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वैश्विक मान्यता प्राप्त करना जारी रखे हुए है, कानूनी मामलों का विभाग व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए एक परिवर्तनकारी अभ्यास के रूप में योग को अपनाने को प्रोत्साहित करने के अपने समर्पण में दृढ़ है।
****
एमजी/एमएस/एसवी/एजे
(रिलीज़ आईडी: 1934374)
आगंतुक पटल : 203