भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एचडीएफसी एर्गो) की कुछ अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 20 JUN 2023 6:08PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी लिमिटेड) द्वारा एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एचडीएफसी एर्गो) की कुछ अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण के प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा एचडीएफसी एर्गो की कुछ अतिरिक्त शेयरधारिता के स्पॉट डिलीवरी के आधार पर अधिग्रहण से संबंधित है, (प्रस्तावित लेनदेन) जिससे एचडीएफसी लिमिटेड (प्रस्तावित लेनदेन के बाद) और जीवित समामेलित इकाई यानि एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (एचडीएफसी बैंक) (अन्य बातों के साथ-साथ एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी लिमिटेड के प्रस्तावित समामेलन की प्रभावी तिथि के बाद) की भारतीय बैंकिंग कानूनों के अनुपालन में एचडीएफसी एर्गो की 50% से अधिक शेयरधारिता होगी। (प्रस्तावित संयोजन)

एचडीएफसी लिमिटेड कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत निगमित एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है और इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड में सूचीबद्ध हैं। यह एक आवास वित्त कंपनी है, जो राष्ट्रीय आवास बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत है और भारत में मुख्य रूप से व्यक्तियों, कॉर्पोरेट और डेवलपर्स को आवासों, अपार्टमेंट और वाणिज्यिक संपत्तियों की खरीद, निर्माण, विकास और मरम्मत के लिए वित्त प्रदान करने का व्यवसाय करती है।

एचडीएफसी एर्गो भारत में सामान्य बीमा (यानि गैर-जीवन बीमा) उत्पाद प्रदान करने के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के साथ पंजीकृत है। यह खुदरा क्षेत्र में मोटर, स्वास्थ्य, यात्रा, आवास और साइबर बीमा सहित सामान्य बीमा उत्पादों की पूरी श्रृंखला और कॉर्पोरेट क्षेत्र में संपत्ति, ग्रामीण, समुद्री, व्यापार ऋण, देयता और अन्य विशेष बीमा जैसे उत्पाद पेश करती है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

*******

एमजी/एमएस/जेके/एजे


(Release ID: 1933923) Visitor Counter : 278


Read this release in: English , Urdu