सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत में व्यापक पहुंच के लिए सुसंगत दिशा-निर्देश और स्थान संबंधी मानक अब डीईपीडब्ल्यूडी की वेबसाइट पर उपलब्ध


सुगम्य भारत अभियान के तहत दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं

प्रविष्टि तिथि: 14 JUN 2023 3:37PM by PIB Delhi

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम (आरपीडब्ल्यूडी) अधिनियम, 2016 की धारा 40 के प्रावधान के तहत, केंद्र सरकार ने मुख्य आयुक्त के परामर्श से भौतिक पर्यावरण, परिवहन, सूचना और संचार के लिए उपयुक्त तकनीकों एवं प्रणालियों और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं और सेवाओं सहित अन्य पहुंच के मानकों को निर्धारित करते हुए दिव्यांगजनों के लिए नियम तैयार किए हैं।

भारत में व्यापक पहुंच के लिए आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए सामंजस्यपूर्ण दिशा-निर्देश और स्थान संबंधी मानक-2021 को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम (संशोधन) नियमावली, 2023 में अधिसूचना जीएसआर413 (ई) दिनांक 05.06.2023 द्वारा संशोधित किया गया है।

इन दिशा-निर्देशों/मानकों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:

नियम 15 के तहत आरपीडब्ल्यूडी नियमों में अधिसूचित मानक/ दिशा-निर्देश

1.

आईसीटी उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच (भाग I और II)

2.

भारत में व्यापक पहुंच के लिए सुसंगत दिशा-निर्देश और स्थान संबंधी मानक-2021

3.

परिवहन प्रणाली के लिए बस बॉडी कोड के लिए मानक

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के नियमों में मसौदा अधिसूचना के तहत दिशा-निर्देश और सार्वजनिक तथा अन्य हितधारकों से टिप्पणियों को आमंत्रित करना

4.

 02.07.2023 तक स्वास्थ्य देखभाल के लिए सुगम्यता मानक

5.

10.06.2023 तक नागर विमानन के लिए सुगम्यता मानक और दिशा-निर्देश

6.

10.06.2023 तक संस्कृति क्षेत्र (स्मारक/ स्थल/ संग्रहालय/ पुस्तकालय) के लिए सुगम्यता मानक और दिशा-निर्देश

7.

दिव्‍यांग खिलाड़ियों के लिए 10.06.2023 तक सुगम्य खेल परिसर एवं आवासीय सुविधा

संबंधित मंत्रालय/ विभाग द्वारा भारत के राजपत्र में अधिसूचना के लिए दिशा-निर्देशों की प्रतीक्षा है

8.

गृह मंत्रालय

9.

भारतीय रेलवे स्टेशनों की पहुंच और दिव्‍यांग व्यक्तियों और कम गतिशीलता वाले यात्रियों के लिए स्टेशनों पर सुविधाओं पर दिशा-निर्देश

10.

उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों के लिए अभिगम्यता दिशा-निर्देश और मानक

11.

बस टर्मिनलों और बस स्टॉप के लिए सुगम्यता दिशा-निर्देश

12.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

संबंधित विभागों में विभिन्न चरणों में दिशा-निर्देश

13.

ग्रामीण विकास मंत्रालय

14.

पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

15.

पर्यटन मंत्रालय

16.

वित्तीय सेवा विभाग

17.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय

18.

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग

 

सुसंगत दिशा-निर्देशों के बारे में सभी जानकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट disabilityaffairs.gov.in पर उपलब्ध है।

***

एमजी/ एमएस/ आरपी/ एसकेएस /वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1932347) आगंतुक पटल : 414
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu