कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, श्री जी. किशन रेड्डी और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने जम्मू में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का उद्घाटन किया
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, जम्मू में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की स्थापना ‘एक भारत’ के विचारों का उत्सव और देश की ‘विविधता में एकता’ मनाने का त्योहार
डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, 'काशी तमिल संगमम्' और जम्मू में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का उद्घाटन कर इसका सबसे अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है
यह मंदिर जम्मू-कश्मीर में पहला और देश में छठा स्थान है, जो जम्मू को भारत में शीर्ष धार्मिक पर्यटन स्थल बनने का मार्ग प्रशस्त करता है: डॉ. जितेंद्र सिंह
जम्मू में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की स्थापना के साथ, वैश्विक रूप से यह एक बार फिर से साबित हुआ है कि हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक हैं : श्री जी के रेड्डी
Posted On:
08 JUN 2023 4:34PM by PIB Delhi
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, श्री जी किशन रेड्डी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज जम्मू में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का उद्घाटन किया, जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहला और देश में छठा मंदिर है।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा जम्मू में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की स्थापना ‘एक भारत’ के विचारों का उत्सव और देश की ‘विविधता में एकता’ मनाने वाला त्योहार है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह मंदिर जम्मू-कश्मीर में पहला और देश में छठा है, जो जम्मू को देश में शीर्ष धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करता है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने बल देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 08 जून, 2023 को जम्मू में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का उद्घाटन होना जम्मू की विकास यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब पूरा देश पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक एकीकृत हो चुका है और वाराणसी में आयोजित 'काशी तमिल संगमम्' और जम्मू में 'श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर' का उद्घाटन इसके सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है, जिसका उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों का जश्न मनाना, उसकी पुन: पुष्टि करना और उसे फिर से प्राप्त करना है, जो कि ज्ञान प्राप्ति के लिए देश के सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन स्थल रहे हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में, केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि जम्मू में 'श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर' की स्थापना के साथ, यह दुनिया के सामने एक बार फिर से साबित हो गया है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हम एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्राचीन सभ्यता को पुनर्जीवित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जम्मू-कश्मीर तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है और अमृत काल में यहां की संस्कृति का पुनरुद्धार हो रहा है। श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश अपनी शाश्वत यात्रा में गौरव, दिव्यता और विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है।
इस उद्घाटन समारोह में, टीटीडी के अध्यक्ष श्री वाई वी रेड्डी, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, श्री जुगल किशोर, टीटीडी के सदस्य, श्री अरुण कुमार मेहता और श्री प्रशांत रेड्डी भी उपस्थित हुए।
******
एमजी/एमएस/एआर/एके/डीवी
(Release ID: 1930862)
Visitor Counter : 396