इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इस्पात मंत्रालय के सचिव और एमएसटीसी लिमिटेड के सीएमडी ने महिंद्रा एमएसटीसी रिसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड (एमएमआरपीएल) की 'अत्याधुनिक' वाहन स्क्रैपिंग सुविधा का निरीक्षण किया

Posted On: 05 JUN 2023 6:49PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री एन.एन. सिन्हा ने एमएसटीसी लिमिटेड के सीएमडी श्री एस.के. गुप्ता के साथ 3 जून 2023 को ग्रेटर नोएडा स्थित महिंद्रा एमएसटीसी रिसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड (एमएमआरपीएल) की 'अत्याधुनिक' वाहन स्क्रैपिंग सुविधा का निरीक्षण किया।

एमएमआरपीएल के अधिकारियों ने वाहनों को डीपॉल्यूट और डिसमेंटल करके पर्यावरण के अनुकूल तरीके से एंड ऑफ लाइफ व्हीकल (ईएलवी) को खत्म करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं और मशीनरी का प्रदर्शन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001SYEZ.jpg

स्क्रैपिंग प्रक्रिया समझाते हुए एमएमआरपीएल के अधिकारी

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001SYEZ.jpg

इस्पात मंत्रालय के सचिव और एमएसटीसी के सीएमडी एमएमआरपीएल ग्रेटर नोएडा संयंत्र में बेलर/स्क्रैपर का निरीक्षण करते हुए

इस अवसर पर, इस्पात मंत्रालय के सचिव और एमएसटीसी के सीएमडी ने पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा (आरवीएसएफ) इकाई के अपने दौरे के समय संयंत्र के भीतर एक पौधा भी लगाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0039WBS.jpg

इस्पात मंत्रालय का सचिव पौधारोपण करते हुए

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00483TT.jpg

एमएसटीसी का सीएमडी पौधारोपण करते हुए

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) एक मिनी रत्न श्रेणी-I सार्वजनिक उपक्रम है।

*****

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेएस/एसएस


(Release ID: 1930073) Visitor Counter : 300
Read this release in: English , Urdu