रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह अबुजा में नाइजीरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्री बोला अहमद टीनूबू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

Posted On: 29 MAY 2023 10:01PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 29 मई, 2023 को अबुजा में नाइजीरिया के निर्वाचित राष्ट्रपति श्री बोला अहमद टीनूबु के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। रक्षा मंत्री के प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) के शीर्ष अधिकारी  भी शामिल थे। इन अधिकारियों ने अपनी उन आवश्यकताओं की पहचान करने के लिए नाइजीरियाई सेना और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें कीं जिन्हें भारतीय रक्षा कंपनियों द्वारा पूरा किया जा सकता है। दोनों देशों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए नाइजीरियाई कंपनियों के साथ व्यापारिक बैठकें भी आयोजित की गईं।
अफ्रीकी महाद्वीप के देशों से उच्च-स्तरीय राजनीतिक प्रतिनिधित्व के अलावा, कई राष्ट्राध्यक्षों सहित, भारत उन चुनिंदा गैर-अफ्रीकी देशों में शामिल था, जिन्हें मंत्री स्तर पर 'शपथ ग्रहण समारोह' में प्रतिनिधित्व दिया गया। यह नाइजीरिया के साथ हमारे मजबूत द्विपक्षीय संबंध और उच्च प्राथमिकता दर्शाता है।
श्री राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश के स्थानीय सरकार, ग्रामीण विकास और सहकारिता मंत्री श्री मोहम्मद तजुल इस्लाम के साथ भी संक्षिप्त मुलाकात की। श्री इस्लाम शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अबुजा आये थे। यह बैठक भारत और बांग्लादेश के बीच सौहार्द का प्रमाण थी। दोनों नेताओं ने इस मौके पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और उन्हें मजबूत करने के लिए अपनी-अपनी सरकारों की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

****

एमजी/एमएस/आरपी/एसवी


(Release ID: 1928219) Visitor Counter : 230


Read this release in: English , Urdu