संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

’’लो पावर वाले सीमित दायरे के एफएम रेडियो प्रसारण संबंधी मुद्दों’’ के शीर्षक वाले ट्राई के परिचर्चा पत्र पर टिप्पणी/प्रति-टिप्पणी प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

Posted On: 19 MAY 2023 7:24PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ’’ लो पावर वाले सीमित दायरे के एफएम रेडियो प्रसारण से संबंधित मुद्दों’’ पर 17 अप्रैल 2023 को एक परिचर्चा पत्र जारी किया था। इस परिचर्चा पत्र में उठाये गये मुद्दों पर हितधारकों से टिप्पणियां प्राप्त करने के लिये 15 मई 2023 और प्रति-टिप्पणियां प्राप्त करने के लिये 29 मई 2023 अंतिम तिथि तय की गई थी।

इस परिचर्चा पत्र पर टिप्पणियां सौंपने के लिये समय सीमा बढ़ाने के बारे में हितधारकों से प्राप्त अनुरोध को देखते हुये परिचर्चा पत्र पर टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां सौंपने की अंतिम तिथि बढ़ाकर क्रमशः 22 मई 2023 और 05 जून 2023 करने का फैसला किया गया है।

टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां प्राथमिक तौर पर इलेक्ट्रानिक तरीके से advbcs-2@trai.gov.in और jtadvbcs-1@trai.gov.in ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती हैं। किसी भी तरह के स्पष्टीकरण/सूचना के लिये टेलीफोन नंबर 91-11-23237922 पर श्री अनिल कुमार भारद्वाज, सलाहकार (बीएण्डसीएस) से संपर्क किया जा सकता है।

**********

 

एमएस/एमएस/आरपी/एमएस



(Release ID: 1925697) Visitor Counter : 148


Read this release in: English , Urdu