रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए 3 त्रि-सेवा इकाइयों को यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान किए

Posted On: 11 MAY 2023 8:17PM by PIB Delhi

सीडीएस  जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में 11 मई, 2023 को आयोजित एक समारोह में स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड, कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद और 2 पैरा (स्पेशल फोर्सेज) को वर्ष 2021-22 के लिए उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सीडीएस यूनिट साइटेशन अवार्ड से सम्मानित किया।

सशस्त्र बलों में संयुक्तता और एकीकरण को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए वर्ष 2019 में रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख के कार्यालय की स्थापना के बाद सीडीएस इकाई उद्धरण पुरस्कार का गठन किया गया था। संयुक्त और एकीकृत संस्थाओं के रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में, चयनित त्रि-सेवा इकाइयों / प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया, जो सीधे चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अंतर्गत काम करते हैं।

सीडीएस ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले तीन लोगों की प्रशंसा की और उनसे अन्य एकीकृत त्रि-सेवा इकाइयों और प्रतिष्ठानों के लिए अग्रणी वाहक के रूप में कार्य करने का आग्रह किया।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एमकेएस


(Release ID: 1923546) Visitor Counter : 305
Read this release in: English , Urdu