रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी बेस कैंप का दौरा किया और सीमा पर रक्षा तैयारियों और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की


रक्षा मंत्री ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए सेना की अतुलनीय शौर्य और उत्साह की सराहना की, सेना को बहादुरी और समर्पण के साथ देश की सेवा जारी रखने के लिए प्रेरित किया

श्री राजनाथ सिंह ने जवानों से कहा-आपके साहस, प्रतिबद्धता और निरंतर सतर्कता के कारण राष्ट्र सुरक्षित महसूस करता है, हम हमेशा आपके साथ हैं

प्रविष्टि तिथि: 06 MAY 2023 5:42PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 6 मई 2023 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के बेस कैंप की अपनी यात्रा के दौरान भारतीय सेना की परिचालन तैयारियों और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। समीक्षा बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी उपस्थित थे।

रक्षा मंत्री ने सैनिकों से बातचीत की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए उनके साहस और उत्साह की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि कठिन क्षेत्रों में भारतीय सेना के सैनिकों के अतुलनीय साहस, प्रतिबद्धता और निरंतर सतर्कता के कारण राष्ट्र सुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि सरकार और देश के लोग हमेशा सशस्त्र बलों के साथ हैं, उन्होंने उन्हें उसी समर्पण और बहादुरी के साथ काम करना जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

श्री राजनाथ सिंह ने 5 मई 2023 को राजौरी में देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा की उन वीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC7IZZO.jpg

******

एमजी/एमएस/आरपी/पीके/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1922323) आगंतुक पटल : 367
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Tamil