वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान का 60वां स्थापना दिवस

Posted On: 02 MAY 2023 7:47PM by PIB Delhi

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी), नई दिल्ली ने आज अपने 60वें स्थापना दिवस पर हीरक जयंती मनाई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आईआईएफटी के कुलपति प्रो. सतिंदर भाटिया ने संस्थापक महानिदेशक स्वर्गीय श्री एच.डी. शौरी को याद किया। उन्होंने उल्लेख किया कि वे आईआईएफटी छात्रों के लिए पिता तुल्य थे, जिन्होंने आदर्श वाक्य, 'उत्कृष्टता जीवन का एक तरीका है' के साथ आईआईएफटी की आधारशिला रखी थी।

प्रो. भाटिया ने कहा कि आज हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने आईआईएफटी की स्थापना के विज़न को हासिल करने और भारत के शीर्ष बी-स्कूलों में आईआईएफटी को शामिल करने में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आईआईएफटी ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में देश की सेवा कर रहा है। उन्होंने आईआईएफटी के दिल्ली और कोलकाता परिसरों में लागू किए गए शैक्षणिक और प्रशासनिक परिवर्तनों का उल्लेख किया और कहा कि नवनिर्मित काकीनाडा परिसर भी बहुत जल्द उत्कृष्टता हासिल कर लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आईआईएफटी के विजन और मिशन की दिशा में लगातार काम करने के लिए संस्थान के पास कई शैक्षणिक और प्रशासनिक सहयोग समझौते हैं। इसके साथ, आईआईएफटी उद्योगों, छात्रों और अन्य हितधारकों को आकर्षित करने का संस्थान बन गया है।

1963 में अपनी स्थापना के बाद से, आईआईएफटी ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्टता के एक केंद्र के रूप में उभरने के लिए सभी उपलब्ध अवसरों का सक्रियता से उपयोग किया है। इस अवधि में, इसने अपनी भूमिका में विविधता लाई है तथा देश के प्रमुख बिजनेस स्कूल होने के अलावा, यह एक थिंक टैंक संस्थान से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए ज्ञान का प्रमुख भंडार बन गया है। आईआईएफटी नई सहस्राब्दी के पहले दो दशकों में अभूतपूर्व गति से विकसित हुआ है।

60 वर्षों की यात्रा में, आईआईएफटी ने अपनी उपलब्धियों में कई अध्याय जोड़े हैं – संस्थान को शीर्ष बिजनेस स्कूलों में लगातार शामिल किया गया है, इसने एएसीएसबी से मान्यता प्राप्त की है, संस्थान अभिनव एमडीपी/ईडीपी की एक प्रभावशाली श्रृंखला की पेशकश करता है, आदि। जुलाई 2023 से, गिफ्ट सिटी, गुजरात में भी आईआईएफटी परिसर चालू हो जाएगा।

आयोजन के दौरान, कुलपति, आईआईएफटी ने विदेश व्यापार समीक्षा (एफटीआर) जर्नल के स्मारक अंक का विमोचन किया।

****

एमजी/एमएस/आरपी/जेके



(Release ID: 1921529) Visitor Counter : 309


Read this release in: English , Urdu