सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

 भारत में पैरोल रिपोर्टिंग एक औपचारिक रोजगार परिपेक्ष्य

Posted On: 25 APR 2023 5:39PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय एनएसओ ने कुछ आयामों में प्रगति का आकलन करने के लिए कुछ चुने हुए सरकारी एजेंसियों के पास उपलब्ध प्रशासनिक रिकॉर्ड के आधार पर सितंबर 2017 से फरवरी 2023 की समयावधि  में देश के रोजगार आउटलुक पर प्रेस नोट जारी किया।

 रिपोर्ट में तीन प्रमुख योजनाओं कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) और राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत नए अंशधारकों की संख्या पर विचार किया गया है।  एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से फरवरी 2023 के बीच 6,35,39,726 नए अंशधारक ईपीएफ योजना से जुड़े इसके अलावा सितंबर 2017 से फरवरी 2023 के दौरान 8,02, 96,298 नए अभिदाता ईएसआई योजना से जुड़े और अपना योगदान दिया। सितंबर 2017 से फरवरी 2023 के दौरान एन पी एस से केंद्र सरकार, राज्य सरकार और कॉर्पोरेट योजनाओं के 41,46,283 नए ग्राहक जुड़ें और अपना योगदान दिया।

एक विस्तृत नोट संलग्न है

**"

 एमजी/ एमएस/ आरपी/पीएस/डीके-


(Release ID: 1919576)
Read this release in: English , Urdu