रक्षा मंत्रालय
अभ्यास इनियोचोस-23 में भारतीय वायु सेना की सहभागिता
Posted On:
20 APR 2023 3:24PM by PIB Delhi
भारतीय वायु सेना ( आईएएफ ) हेलेनिक एयर फोर्स द्वारा आयोजित एक बहु-राष्ट्रीय वायु अभ्यास इनियोचोस- 23 में भाग लेगी। इस अभ्यास का संचालन ग्रीस के एंड्राविडा एयर बेस में 24 अप्रैल, 2023 से 04 मई, 2023 तक किया जाएगा। भारतीय वायु सेना चार एसयू - 30 एमकेआई तथा दो सी-17 विमानों के साथ भाग लेगी।
इस अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेनाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, तालमेल और अंतःपारस्परिकता में वृद्धि करना है। यह अभ्यास यथार्थवादी युद्ध परिदृश्य में संचालित किया जाएगा जिसमें वायु तथा सतह परिसंपत्तियों के विविध प्रकार शामिल रहेंगे। यह भाग लेने वाले दलों को एक दूसरे की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि उपलब्ध कराते हुए पेशेवर पारस्परिक क्रियाओं में शामिल होने में भी सक्षम बनाएगा।
****
एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/डीए
(Release ID: 1918280)
Visitor Counter : 687