वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनपीएस तथा एपीवाई के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में उपभोक्ताओं की संख्या वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1.35 करोड़ से अधिक हुई

Posted On: 06 APR 2023 4:12PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एनपीएस तथा अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की उपभोक्ता नामांकन संख्या वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 135.95 लाख को पार कर गई। (तालिका-1)

10 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के संचयी नामांकन के साथ, एनपीएस निजी क्षेत्र-जिसमें एनपीएस सभी नागरिक तथा एनपीएस कॉर्पोरेट शामिल है - का लगभग 60 प्रतिशत हिस्‍सा है।

अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंतर्गत उपभोक्ता नामांकन संख्या 119.31 लाख थी।

तालिका-1 : राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में उपभोक्ता नामांकन की संख्या (लाख में)

क्षेत्र

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान नामांकन

(अवधि 01/अप्रैल/22 से 31/मार्च/23)

केंद्र सरकार (सीएबी सहित)

1,28,337

राज्य सरकार (एसएबी सहित)

5,34817

कॉर्पोरेट

1,53,651

भारत के सभी नागरिक

8,46587

एपीवाई

1,19,31,385

कुल योग

1,35,94,777

 

एनपीएस और एपीवाई पर अधिक जानकारी के लिए www.pfrda.org.in देखें।

****

एमजी/एमएस/एजी/एमएस


(Release ID: 1914317)
Read this release in: English , Urdu