वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

भारत ने 13-19 मार्च, 2023 को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित द्वितीय भारत-प्रशांत आर्थिक संरचना ( आईपीईएफ ) वार्ता दौर में भाग लिया

Posted On: 22 MAR 2023 7:54PM by PIB Delhi

वाणिज्य विभाग की अगुवाई में भारत के एक अंतर-मंत्रालयी शिष्टमंडल ने 13-19 मार्च, 2023 को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित द्वितीय भारत-प्रशांत आर्थिक समृद्धि संरचना ( आईपीईएफ ) वार्ता दौर में भाग लिया।

अमेरिका, स्ट्रेलिया, ब्रुनेई दारूसलम, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड एवं वियतनाम सहित 13 अन्य देशों के वार्ताकारों ने भी बाली में आयोजित वार्ता दौर में भाग लिया।

बाली वार्ता दौर के दौरान हुई चर्चाओं में आईपीईएफ के सभी 4 स्तंभों : व्यापार ( स्तंभ i ), आपूर्ति श्रृंखलाओं ( स्तंभ ii ), स्वच्छ अर्थव्यवस्था ( स्तंभ iii ) और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था ( कराधान और भ्रष्टाचार विरोधी ) - ( स्तंभ iv ) को शामिल किया गया। भारत ने स्तंभ ii से iv से संबंधित चर्चाओं में भाग लिया।

पिछले दौरों के दौरान हुई चर्चाओं के आधार पर : आईपीईएफ का पहला दौर स्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में 10-15 दिसंबर, 2022 तक आयोजित किया गया और भारत के नई दिल्ली में 8-11 फरवरी, 2023 को विशेष वार्ता दौर आयोजित किया गया, बाली में आईपीईएफ के साझीदारों ने गहराई से मूल पाठ आधारित चर्चाएं आरंभ कीं और अनुवर्ती संवाद आयोजित किए क्योंकि वे एक खुले, जुड़े, समृद्ध और लचीले भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक साझा विजन को आगे बढ़ाने पर काम करना चाहते हैं। 

वार्ता के दौरान, भारत के मुख्य वार्ताकार ने भारत के विश्वास को दुहराया कि आईपीईएफ आर्थिक सहयोग को और गहरा बनाएगा तथा क्षेत्र में व्यापार एवं निवेश में वृद्धि करने के माध्यम से समावेशी विकास को बढ़ावा देगा। बातचीत के दौरान, मुख्य वार्ताकार और स्तंभों के प्रमुखों ने आईपीईएफ देशों तथा अन्य संबंधित हितधारकों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।

इच्छुक भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों ने क्रमशः 17 और 18 मार्च 2023 को आईपीईएफ बाली दौर के दौरान हितधारक सहयोग सत्रों तथा व्यवसाय फोरमों में भी भाग लिया। इसके अतिरिक्त, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन इंडिया ( एनपीसीआई ) ने भी यूनिफायड पेमेंट इटरफेस ( यूपीआई ), जो भारत में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना का एक सफल उदाहरण है, पर बिजनेस फोरम में विस्तृत प्रस्तुति दी।

आईपीईएफ साझीदारों ने अपनी संबंधित अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक प्रतिस्पर्धात्मकता और समृद्धि के लिए एक साझा विजन को आगे बढ़ाने के लिए ठोस लाभों को अर्जित करने के लक्ष्य के साथ पूरे 2023 में एक गतिशील वार्ता कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्धता की है। अगले आमने सामने की वार्ता के दौर के बारे में अतिरिक्त विवरण बाद की तिथि में जारी किए जाएंगे।

 

******

एमजी/एमएस/एआर/एसकेजे



(Release ID: 1909816) Visitor Counter : 229


Read this release in: English , Urdu