भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने लैंक्सेस एजी के एचपीएम बिजनेस और कोनिंकिलजेके डीएसएम एनवी के डीईएम बिजनेस को प्लैटिन 2170 जीएमबीएच और लैंक्सेस के जेवी होल्डको, ज़ेहंटे एलएक्सएस जीएमबीएच के तहत समेकन को मंजूरी दी

Posted On: 13 FEB 2023 7:49PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने लैंक्सेस एजी के एचपीएम बिजनेस और कोनिंकिलजेके डीएसएम एनवी के डीईएम बिजनेस को प्लैटिन 2170 जीएमबीएच और लैंक्सेस के जेवी होल्डको, ज़ेहंटे एलएक्सएस जीएमबीएच के तहत समेकन को मंजूरी दी है।

प्रस्तावित संयोजन की परिकल्पना है:

ज़ेहंटे एलएक्सएस जीएमबीएच (जेवी होल्डको) के तहत एचपीएम बिजनेस और डीईएम बिजनेस का समेकन;      

जेवी होल्डको पर प्लैटिन 2170 जीएमबीएच (एडवेंट होल्ड कंपनी) और लैंक्सेस देउतश्चलैंड जीएमबीएच (एलडीजी) द्वारा संयुक्त नियंत्रण का अधिग्रहण; और

जेवी होल्डको में एडवेंट होल्ड कंपनी द्वारा 58-70% और एलडीजी द्वारा 30-42% की पूर्णता के बाद की शेयरधारिता।

एडवेंट होल्ड कंपनी को अप्रत्यक्ष रूप से जीपीई एक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो कई संस्थाओं द्वारा प्रबंधित एक फंड है और अंततः एडवेंट इंटरनेशनल कॉरपोरेशन द्वारा नियंत्रित है, जो बोस्टन स्थित एक निजी इक्विटी निवेशक है।  

एलडीजी; जर्मन कंपनी, लैंक्सेस एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। लैंक्सेस विशिष्ट रसायन उत्पादन करने वाली कंपनी है, जिसकी 33 देशों में मौजूदगी है। लैंक्सेस का मुख्य व्यवसाय रासायनिक मध्यवर्ती उत्पाद, उत्पादन प्रक्रिया के अन्य उत्पाद, विशिष्ट रसायन और प्लास्टिक का विकास, निर्माण और विपणन करना है।

जेवी होल्डको एक नई निगमित इकाई है, जो वर्तमान में एलडीजी के पूर्ण स्वामित्व में है। जेवी होल्डको अंततः एचपीएम और डीईएम व्यवसायों को समेकित करेगी।

एचपीएम बिजनेस कुछ पॉलिमर के उत्पादन के लिए आवश्यक उच्च-प्रदर्शन थर्मोप्लास्टिक पॉलिमर और मुख्य रूप से मध्यवर्ती के निर्माण, बिक्री और विपणन का व्यवसाय करता है। एचपीएम बिजनेस वर्तमान में कंपनियों के एक समूह द्वारा संचालित किया जाता है, जिनमें से सभी एलडीजी की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहायक कंपनियां हैं या इसकी भागीदारी वाली कंपनियां हैं।

डीईएम बिजनेस इंजीनियरिंग सामग्री का उत्पादन और बिक्री करता है। डीईएम बिजनेस कोनिंकिलजेके डीएसएम एनवी, कंपनियों के समूह का एक हिस्सा है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

****

एमजी / एएम / जेके/डीके-         


(Release ID: 1908750) Visitor Counter : 107


Read this release in: English , Telugu