कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के छठे दौर को अच्छा समर्थन मिला है


कोयला मंत्रालय ने 8160 मिलियन टन के भूवैज्ञानिक भंडार वाली 29 कोयला खदानों की नीलामी की

इस नीलामी से 11,250 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होने की संभावना है

ये खदानें देश की कोयले की आवश्यकता के 7 प्रतिशत से अधिक का योगदान करेंगी

Posted On: 09 MAR 2023 6:15PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 3 नवंबर 2023 को 6वें दौर और 5वें दौर के दूसरे प्रयास के अंतर्गत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी, जो वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी की सबसे बड़ी खेप है। नीलामी की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई है। नीलामी में कुल 29 कोयला खानों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई। नीलाम की गई कोयला खदानों का विवरण इस प्रकार है:-

  • 22 कोयला खदानों का पूरी तरह से कोयला खदानों के रूप में पता लगाया जा चुका है और 7 कोयला खदानें आंशिक रूप से कोयला खदानों के रूप में चिन्हित की जा चुकी हैं।
  • इन 29 कोयला खदानों के लिए कुल भूवैज्ञानिक भंडार लगभग 8160 मिलियन टन है।
  • इन कोयला खदानों के लिए कुल पीआरसी 74.96 एमटीपीए (आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदानों को छोड़कर) है।

इस दौर में पहली बार बड़ी संख्या में बोली लगाने वालों और 22.12 प्रतिशत की औसत राजस्व हिस्सेदारी के साथ नीलामी में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। यह कोयला खनन क्षेत्र में निरंतर रुचि और भारत में कोयला खनन के स्थिर भविष्य का प्रमाण है। इससे यह भी पता चलता है कि वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के माध्यम से सरकार द्वारा कोयला क्षेत्र में लाए गए सुधारों को उद्योग द्वारा अच्छी तरह से प्राप्त किया गया है।

आयोजित नीलामियों के खान-वार परिणाम निम्नानुसार हैं:

क्रम संख्या

खान का नाम

राज्य

पीआरसी (एमटीपीए)

भूगर्भीय भंडार (मीट्रिक टन)

द्वारा प्रस्तुत अंतिम बोली

अंतिम प्रस्ताव (प्रतिशत)

1

चोरिटंड तिलैया

झारखंड

0.78

97.04

रूंगटा मेटल्स प्रा. लिमिटेड

11.25प्रतिशत

2

डोंगरी ताल-II

मध्य प्रदेश

2.90

158.45

महावीर कोल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड

24.75प्रतिशत

3

दतिमा

मध्य प्रदेश

0.36

13.30

श्री सीमेंट लिमिटेड

27.25प्रतिशत

4

अर्जुनी पूर्व

मध्य प्रदेश

1.36

106.12

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड

79.25प्रतिशत

5

अर्जुनी पश्चिम

मध्य प्रदेश

लागू नहीं

110.17

गंगा खनिज प्राइवेट लिमिटेड

25.25प्रतिशत

6

बैतरणी पश्चिम

ओडिशा

15.00

1,152.11

गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड

33.50प्रतिशत

7-8

बनाई और भालूमुडा

छत्तीसगढ

12.00

1,376.07

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

43.00प्रतिशत

9

बिंजा

झारखंड

लागू नहीं

50.00

असम खनिज विकास निगम लिमिटेड

21.25प्रतिशत

10

बुराखाप छोटा पैच

छत्तीसगढ

0.40

9.68

श्रीसत्य माइंस प्राइवेट लिमिटेड

45.50प्रतिशत

11

बुरापहाड़

ओडिशा

6.00

547.89

गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड

40.75प्रतिशत

12

छेंडीपाड़ा (संशोधित)

ओडिशा

लागू नहीं

513.09

रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड

13.00प्रतिशत

13

दहेगांव-गोवरी

महाराष्ट्र

0.50

162.79

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड

5.50 प्रतिशत

14

गारे पाल्मा सेक्टर - I (पूर्व)

छत्तीसगढ

15.00

965.00

जिंदल पावर लिमिटेड

9.00 प्रतिशत

15-16

गारे पाल्मा सेक्टर IV/2 और गारे पाल्मा सेक्टर IV/3

छत्तीसगढ

7.00

186.86

जिंदल पावर लिमिटेड

30.75प्रतिशत

17

गोंदबहेड़ा उझेनी

मध्य प्रदेश

4.12

672.87

एमपी प्राकृतिक संसाधन प्राइवेट लिमिटेड

7.00 प्रतिशत

18

कलांबी कलमेश्वर (पश्चिमी भाग)

महाराष्ट्र

लागू नहीं

47.78

समलोक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड

15.00प्रतिशत

19

खगरा जॉयदेव

पश्चिम बंगाल

3.00

178.26

उड़ीसा धातुकर्म उद्योग प्राइवेट लिमिटेड

5.00 प्रतिशत

20

मंडला उत्तर

मध्य प्रदेश

1.50

195.37

डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड

21.00प्रतिशत

21

मारवाटोला - VI

मध्य प्रदेश

1.50

78.997

जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड

42.50प्रतिशत

22

मारवाटोला - VII

मध्य प्रदेश

1.50

188.70

रामा सीमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड

15.50प्रतिशत

23

नामचिक नामफुक

अरुणाचल प्रदेश

0.20

14.97

कोल पुल्ज़ प्राइवेट लिमिटेड

65.50प्रतिशत

24

मधेरी के उत्तर पश्चिम

महाराष्ट्र

लागू नहीं

200.00

महाराष्ट्र प्राकृतिक संसाधन प्राइवेट लिमिटेड

5.50 प्रतिशत

25

परबतपुर सेंट्रल

झारखंड

1.24

234.52

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

31.50प्रतिशत

26

पाताल पूर्व (पूर्वी भाग)

झारखंड

0.30

35.00

आरसीआर स्टील वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड

6.00 प्रतिशत

27

पुरुंगा

छत्तीसगढ

लागू नहीं

260.00

सीजी प्राकृतिक संसाधन प्राइवेट लिमिटेड

5.50 प्रतिशत

28

सखीगोपाल - बी कांकिली

ओडिशा

लागू नहीं

500.00

रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड

6.50 प्रतिशत

29

सीतानाला

झारखंड

0.30

108.85

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

5 प्रतिशत

 

इन खदानों से कोयले के उत्पादन से आयातित थर्मल कोयले की मांग में काफी कमी आएगी और सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनियों पर निर्भरता भी कम होगी। वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी समाज के लिए रोजगार सृजन और कोयला वाले क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के रूप में महत्व प्रदान करेगी और 14,650 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक राजस्व (आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदानों को छोड़कर) के साथ राज्यों के राजस्व में एक बड़ा योगदान देगी। इन कोयला खदानों के पीआरसी पर गणना की गई। आशा है कि इन नीलामियों के परिणामस्वरूप लगभग 11,250 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और लगभग 1,00,000 लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।

इन खदानों का मुद्रीकृत मूल्य 71,192 करोड़ रुपये वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक है। एक बार चालू होने के बाद ये खदानें देश की कोयले की आवश्यकता के 7 प्रतिशत से अधिक का योगदान देंगी।

*****

एमजी/एमएस/एआर/एमकेएस/वाईबी


(Release ID: 1905551) Visitor Counter : 393


Read this release in: English , Urdu , Marathi